बीकानेर। तेज रफ्तार बाइक। बाइक चलाते फोन पर बातें। एक हाथ हैंडल पर, दूसरे हाथ की अंगुलियों में फंसी सिगरेट। होठों से छूटते धुएं के छल्ले और पास से गुजरती किसी लड़की या महिला पर फब्ती।
आम होते जा रहे ऐसे दृश्यों को रोकने और मनचलों को सबक सिखाने के लिए बीकानेर पुलिस ने आपरेशन गरिमा नाम से विशेष अभियान शुरू किया है। रविवार को इस अभियान के दौरान पहले दिन सदर थाना एवं जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।
कुछ खास जगहों पर खड़ी पुलिस की टीमों ने ऐसे मनचलों पर नजर रखी। कई जगह पीछा भी किया। इनकी हरकतें संदिग्ध होते देख चौकस हो गई। कहीं खुद रिकॉर्डिंग की तो कहीं सीसीटीवी में प्रमाण आने तक धैर्य रखा। आखिरकार जिस-जिसकी हरकतों से ‘मनचलागर्दी‘ प्रमाणित होती गई, उन सबको को पकड़ते गए। शाम तक ऐसे आठ लोग पुलिस की गिरफ्त में आ गए। इनसे सात बाइक भी जब्त की गई है।
एसपी तेजस्विनी गौतम की व्यक्तिगत देखरेख और सख्ती के साथ शुरू हुआ यह अभियान नियमित चलेगा। इस अभियान के पीछे एक बड़ी वजह दो दिन पहले जयनारायण व्यास कॉलोनी में युवकों के दो गुटों में हुए झगड़े में एक की हत्या और एक घायल होने की घटना का भी असर है। यह मामला भी गर्लफ्रेंड को लेकर हुआ था।
कैफे-बीयर बार पर भी सख्त नजर:
जेएनवीसी की कैफेनुमा दुकान में हुई युवक की हत्या के बाद पुलिस ने कैफे-बीयर बार जैसी जगहों पर नजर रख लगातार चैकिंग करनी शुरू की है। रविवार को चले अभियान में ऐसे सभी कैफे, बीयर बार पर पुलिस पहुंची। इन्हें सख्त हिदायत दी, तय समय से अधिक देर तक खुले न रखें। किसी संदिग्ध या आपराधिक गतिविधि को बढ़ावा ना दें। आपराधिक छवि के लोग या घटना को अंजाम देने जैसी सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को बताएं।
मुख्यमंत्री गहलोत का आदेश:
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चार दिन पहले प्रदेश में कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मनचलों के खिलाफ अभियान की बात कही थी। सीएम ने कहा था, इनके करेक्टर सर्टिफिकेट में यह अंकित होगा। इससे ये सरकारी नौकरी के काबिल नहीं रहेंगे। इसके साथ ही तय समय से अधिक देर तक खुले रहने वाले कैफे, बीयर बार आदि पर सख्त कार्रवाई का निर्देश भी सीएम गहलोत ने दिया है।
साथ ही पुलिस ने पुलिस थाना सदर एवं जेनएनवीसी में संचालित 25 कैफे तथा जयपुर रोड पर संचालित बियर बार व स्पा सेंटर्स का भी निरीक्षण कर उन्हें उचित कानूनी प्रावधानों की जानकारी के साथ समय पर बंद करने के भी निर्देश दिए। इसी के साथ ही पुलिस ने आमजन को भी ऑपरेशन गरिमा, ट्रैफिक नियमों व साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी।
0 Comments