Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर पुलिस ने पकड़ा चोरों को, राकेश- प्रेमरतन को साथ लेकर शहर से चुराई 8 गाड़ियां

India-1stNews







बीकानेर। जिले में पिछले एक महीने में सात चौपहिया वाहन चोरी हुए, जिन्हें दो शातिर वाहन चोरों प्रेमरतन उर्फ ढकनिया और उसके साथी राकेश ने चुराए थे। गत 22 अगस्त की रात को गंगाशहर से वे बोलेरो चुरा ले गए थे, जिन्हें पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ के पास पकड़ लिया। गंगाशहर एसएचओ परमेश्वर ने बताया कि आरोपी प्रेमरतन उर्फ ढकनिया और राकेश शातिर चोर है। प्रेमरतन गंगाशहर थाने और राकेश श्रीडूंगरगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है। प्रेमरतन पर विभिन्न थानों में चोरी के 65 और राकेश पर करीब 45 मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने पूछताछ में पिछले एक माह में हुए सात चौपहिया वाहन चोरी का जुर्म कुबूल कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से एक बोलेरो गाड़ी बरामद कर ली गई है। शेष चुराई गई गाड़ियों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

औने-पौने दाम में बेच देते गाड़ियां
एसएचओ ने बताया कि आरोपी बीकानेर जिले से चुराई गाड़ियों को दूसरे राज्यों व जिलों में औने-पौने यानी 50-60 हजार रुपए में ही बेच देते थे। गाड़ियों से मिलने वाले रुपयों को अय्याशी में उड़ा देते। चोरी की वारदात दोनों मिलकर अंजाम देते। चोरी की एक वारदात को करने के बाद दो-तीन दिन गायब हो जाते, फिर वापस आकर नई वारदात करते थे। एसएचओ ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। शुक्रवार को रिमांड खत्म होने पर फिर से न्यायालय में पेश कर दोबारा रिमांड लिया जाएगा। इस दौरान चुराई गाड़ियों की बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे।

यह है मामाला
गंगाशहर इलाके से 20 अगस्त की रात को एक घर के आगे खड़ी बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी के फुटेज की मदद से उनका पीछा किया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की मदद से डेलवा गांव के पास आरोपी प्रेमरतन व राकेश को गाड़ी के साथ दबोच लिया।

Post a Comment

0 Comments