बीकानेर जिले से खाजूवाला तहसील को अलग कर अनूपगढ़ जिले में सम्मिलित करने का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। खाजूवाला व छत्तरगढ़ दोनों तहसीलों में लोगों का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। स्वतंत्रता दिवस के दिन भी धरनास्थल पर ही प्रदर्शनकारियों ने मां भारती का यशगान करते हुए राष्ट्रीय ध्वज लहराया। तिरंगे को सलामी दी। साथ ही विरोध प्रदर्शन को भी फैसला होने तक कायम रखने की बात कही।
खाजूवाला में पिछले 9 दिनों से चल रहे जन आंदोलन अब और तेज करने का संघर्ष समिति ने ऐलान किया है। इसके साथ ही आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस भी संघर्ष समिति ने धरना स्थल पर मनाया। बड़ी संख्या में लोगों ने एक साथ सामूहिक राष्ट्रगान कर ध्वजारोहण किया और बाजार के मुख्य मार्गो से तिरंगा यात्रा रैली निकाली। इसके बाद यात्रा शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई शहीद स्मारक पर पहुंची और पुष्पांजलि अर्पित की। यहां भारत माता जय के नारे भी लगाए गए।
गौरतलब है कि राज्य सरकार के द्वारा हाल ही में नए जिलों का गठन किया गया है। जिसके बाद ही लगातार खाजूवाला में विरोध देखा जा रहा है। खाजूवाला में जन आंदोलन पिछले 9 दिनों से लगातार जारी है। सैकड़ो की संख्या में लोगों ने गिरफ्तारियां भी दे दी। तीन युवक इस मामले में टंकी पर भी चढ़ गए और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सामूहिक रूप से धरना स्थल पर ही लोगों ने राष्ट्रीय पर्व मनाया और राज्य सरकार को सचेत किया कि आमजन की मांग पर जल्द से जल्द संज्ञान ले व कोई समाधान निकालें। वही खाजूवाला मंडी का बाजार भी बंद रहा।
उधर, क्षेत्र के विधायक गोविंदराम मेघवाल ने विश्वास दिलाया है कि खाजूवाला को बीकानेर में रखने के लिए मुख्यमंत्री व रामलुभाया कमेटी से बात हो गई है, जल्द ही सकारात्मक रिजल्ट मिलेगा।अब धरनास्थल से मुख्य मार्गों से रैली निकाली। आज सरकार विरोधी नारों की जगह देशभक्ति नारों की गूंज रही। तिरंगे झंडे के साथ वंदे मातरम के नारे भी लगे। सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा गीत पर आंदोलनकारी झूमते रहे। "हम सबका कहना है बीकानेर में रहना है" की गूंज इस दौरान भी चलती रही। खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले स्वतंत्रता रैली में गांवों के लोगों ने जमकर हिस्सा लिया।
इधर छतरगढ़ को अनूपगढ़ जिले में शामिल करने के विरोध में उपखण्ड कार्यालय के सामने मंगलवार को पांचवें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। छतरगढ़ का बाजार भी पांचवे दिन बंद रहा। मंगलवार को भी धरने पर विभिन्न पंचायतों से बड़ी तादाद में ग्रामीण पहुंचे। इस दौरान सभा भी हुई। इसके बाद आक्रोशित युवाओं ने बाजार में जुलूस के रूप में मोटरसाइकिल रैली निकाली। युवाओं ने अपना खून निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम संदेश लिख उपखंड अधिकारी राजेन्द्र कुमार को सीआई हंसराज लूणा की मौजूदगी में सौंपा। इससे पहले मंगलवार को छतरगढ़ का बाजार लगातार पांचवे दिन पूर्णत: बंद रहा।
0 Comments