पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी की स्थिति अभी भी क्रिटिकल बनी हुई है। डॉक्टर ने उनके लिए अगले 24 घंटे भी क्रिटिकल बताए हैं।डूडी को एयर लिफ्ट कर के जयपुर से बाहर ले जा सकते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीनियर डॉक्टर्स से रिपोर्ट ली है। डूडी के सिर से खून का क्लॉट निकाल दिया था लेकिन क्लॉट निकाल देने के भी डूडी हालात में सुधार नहीं होने पर अब दिल्ली के मेदांता में एयरलिफ्ट किया जाएगा। इसको लेकर आज सीएम गहलोत ने डॉ. कल्ला को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल जाने और इलाज के लिए तुरंत प्रभाव क्या हो सकता है। इसके निर्देश दिए थे। जिसके बाद दिनभर डॉ. कल्ला अस्पताल में रहें और इलाज के साथ-साथ परिजनों से भी अलग-अलग विषयों पर चर्चा की। चर्चा के बाद डूडी को एयरलिफ्ट के लिए पत्र भेजा गया। ऐसे में डूडी के हालात खराब बताए गए हैं व उन्हें जयपुर से बाहर ले जाने का प्लान बना है।
हालांकि कल परिस्थितियों को देख के ही फाइनल किया जाएगा। उनके लिए बीकानेर शहर में जगह-जगह पूजा अर्चना की जा रही है।रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज होने के बाद रविवार को एसएमएस अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया गया उसके बाद भी वह कोमा में है हालांकि उनके शरीर में कहीं जगह हरकत बताई जा रही है ड्यूटी के स्वास्थ्य को लेकर कांग्रेस नेता और वरिष्ठ सर्जन डॉ तनवीर मलावत ने बताया कि उनकी हालत अभी क्रिटिकल है। अगले काफी समय तक उनके लिए दुआओं की जरूरत है।देहात कांग्रेस अध्यक्ष विशनाराम सियाग ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की स्थिति अभी भी नाजुक है। बड़ी संख्या में ड्यूटी के समर्थक जयपुर पहुंच गए हैं एसएमएस अस्पताल में जहां पर वह भर्ती है उसके आसपास पुलिस घेरा बनाया गया है। हर किसी को उनके आसपास नहीं जाने दिया जा रहा।बीकानेर में डूडी के समर्थकों ने पूजा अर्चना शुरू करवा दिए । कांग्रेस नेता आनंद जोशी की ओर से शिव मंदिरों में सोमवार को डूडी के स्वास्थ्य के लिए अभिषेक करवाया गया।
0 Comments