बीकानेर। बढ़ते अपराधों के क्रम में आज एक युवक को अगवा करने व फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने की शरण ली और मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस से मदद मांगी है। श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास वार्ड 14 निवासी रामावतार पुत्र अमराराम ब्राह्मण ने अपने बड़े भाई दीनदयाल के अपहरण का मामला दर्ज करवाया।
परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई दीनदयाल काम के सिलसिले में बीकानेर रहता है। 27 जुलाई की रात करीब 10 बजे उसका फोन जिससे लगा वह डरा हुआ है और उसने बताया कि वह मोहता धर्मशाला में है। हमने उसे ढूंढने के प्रयास किया परन्तु वह नहीं मिला है। उसके बाद से ही उसका फोन नहीं लग रहा है और 1 अगस्त को दोपहर करीब 2 बजे मेरे पास एक फोन आया। जिसमे सामने वाले ने अपना नाम रूप बताया व मेघालय से बोलने की बात कही। उसने धमकाया की तुम्हारा भाई दीनदयाल हमारे कब्जे में है और अपने भाई की जान सलामत चाहते हो तो साढ़े तीन लाख रुपए कल शाम तक हमारे बताए स्थान पर दे देना।उसने बताया कि फोन पर ऐसा लग रहा था कि आरोपी मेरे भाई के साथ मारपीट कर रहें है। उसी दिन शाम तक मेरे पास चार पांच फोन आ गए व मेरे भाई मांगीलाल व उसके पुत्र आशीष के पास भी उसी नम्बर से यही फोन आए। 2 अगस्त बुधवार को पीड़ित थाने पहुंचा व मामला दर्ज करवा पुलिस से अपने भाई को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा कर परिवार के सुपुर्द करने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविन्द्र सिंह को सौंप दी गयी है।
0 Comments