बीकानेर। पार्टी करने के बहाने बुलाकर नशीली शराब पिलाकर अश्लील फोटो व वीडियो बनाने और अब वीडियो वायरल नहीं करने की एवज में दस लाख रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त जालवाली निवासी मोहम्मद खा ने गंगाशहर थाने में अनिल बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसने एचडीएफसी बैंक से लोन ले रखा है। इस कारण एचडीएफसी बैंक में कार्य करने वाले अनिल बिश्नोई से दोस्ती हो गई।
दोस्ती होने के बाद वे कभी-कभार पार्टी करते थे। दाे अगस्त को आरोपी अनिल का फोन आया कि शिव वैली आ जाओ, पार्टी करेंगे। तब पीडि़त वहां गया। यहां आरोपी ने सोची-समझी चाल के तहत परिवादी को नशीली शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और बाद में उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। आठ अगस्त को आरोपी ने फोन कर कहा कि उसके पास उसका (पीडि़त का) अश्लील वीडियो व फोटो है। दस लाख रुपए दे दे, अन्यथा यह वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा।आरोपी को लगभग दस हजार रुपए फोन-पे कर दिए।
पीडि़त ने बताया कि आरोपी ने उसके मोबाइल पर एक अश्लील वीडियो भेजा और उसके बाद उसे तुरंत डिलीट कर दिया। उस वीडियो का स्क्रीन शॉट उसके पास है। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी तब वह डर गया और उसे 9999 रुपए फोन-पे के माध्यम से कर दिए। अब आरोपी 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments