Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

अब बढ़ेंगी सख्ती- सीट-बैल्ट व हेलमेट नहीं लगाए, तो हो सकता है लाइसेंस रद्द

India-1stNews







बीकानेर। यातायात नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ेगा। सीट बेल्ट नहीं लगाने, हेलमेट नहीं पहनने, तीन सवारी सहित अन्य नियमों का तीन बार से अधिक उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस सख्ती करेगी। पुलिस नियम तोड़ने वालों के चालान बनाने के साथ-साथ लाइसेंस निरस्त होंगे। पिछले डेढ़ साल में यातायात विभाग की ओर से परिवहन विभाग को भेजे गए 4362 वाहन चालकों के लाइसेंस में से 1915 निलंबित किए जा चुके हैं। अलावा यातायात पुलिस ने शहर में ऑनलाइन चालान का दायरा बढ़ा दिया है। शहरभर में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी चालान हर दिन हो रहे हैं।

धीरे-धीरे पकड़ रही रफ्तार
आंकड़ों के मुताबिक, बीकानेर में वर्ष 2018 में ई-चालान की व्यवस्था लागू की गई। अब ई-चालान में तेजी आई है। पिछले साल वर्ष 2022 में 17376 ई-चालान और 86452 फिजिकली चालान बनाए गए। इनसे एक करोड़ 61 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

6991 लाइसेंस निलंबित करने भेजे
यातायात विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2018 से वर्ष 2023 तक यातायात नियमों को उल्लंघन करने पर 6991 वाहन चालकों के लाइसेंस डीटीओ व आरटीओ को भेजे गए, जिनमें से कितनों को निलंबित किया गया। इसकी सूचना यातायात पुलिस के पास आज तक नहीं मिली है। वर्ष 2022 में यातायात विभाग ने परिवहन विभाग को 1881 लाइसेंस निलंबित करने के लिए भिजवाए, जिसमें से परिवहन विभाग ने 1281 लाइसेंस निलंबित किए हैं। इसी प्रकार वर्ष 2023 में परिवहन विभाग ने 634 लाइसेंस निलंबित किए हैं।

वाहन चालकों को हिदायत
ई-चालान और ऑनलाइन चालान का दायरा बढ़ाया है। ई-चालान बनाने से काम आसान हुआ है। वहीं 78 फीसदी वाहन चालन भी यातायात नियमों का पालन करने लगे हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 6991 वाहन चालकों के लाइसेंस जब्त कर परिवहन विभाग को निलंबित करने के लिए भेजे गए हैं। वाहन चालक नियमों का पालन करें, अन्यथा दंड भुगतेंगे।
कुलदीप सिंह चारण, यातायात प्रभारी

कार्रवाई जारी रहेगी
डेढ़ साल में 1915 लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से जारी है। वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करना अनिवार्य है। पुलिस व परिवहन विभाग नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेंगे। आगामी दिनों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर और सख्ती बरतेंगे।
भारती नथानी, जिला परिवहन अधिकारी

Post a Comment

0 Comments