Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

ट्रक में ड्राइवर के जिंदा जलने का मामला, चाचा ने ट्रक को किया आग के हवाले, भतीजा जिंदा जला

India-1stNews





बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में जिस ट्रक-कंटेनर में ड्राइवर जिंदा जल गया था, वो हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। हत्या का आरोप भी किसी और पर नहीं बल्कि मृतक के चाचा पर लग रहा है। घटना स्थल और आसपास के ढाबों पर पुलिस की पूछताछ के बाद चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। पुलिस को शक है कि चाचा ने ही अपने भतीजे को केबिन में जिंदा जला दिया और बाद में फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास चल रहे हैं। ट्रक में पवन और उसका भतीजा सुशील था। सुशील की लाश पुलिस को मिल चुकी है। एडिशनल एसपी (ग्रामीण) प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि घटना का पता चलने के बाद पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया। तब जानकारी में आया कि बीछवाल में स्थित एक भुजिया फैक्ट्री से चाचा-भतीजा दोनों माल लोड करके ले गए थे। उन्हें आसान में ये सामान पहुंचाना था। जब सामान लोड किया गया, तब एक शख्स नजर आया। दूसरा ट्रक में ही बैठा था। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर के घर पर संपर्क किया तो पता चला कि चाचा-भतीजा दोनों ट्रक में थे। इसके बाद पुलिस को शक हुआ कि दूसरा शख्स कहां है? इस पर आसपास के ढाबों में पूछताछ की गई। इसी दौरान पता चला कि दोनों के बीच विवाद हुआ था। ढाबे पर भी दोनों आपस में झगड़े थे। तब पुलिस ने मृतक सुशील के मोबाइल पर कॉल किया। घंटी बज रही थी। लोकेशन भी घटना स्थल से करीब बीस किलोमीटर दूर ही आ रही थी। पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया।

मृतक के पिता को फोन किया
पवन ने अपने भाई और मृतक सुशील के पिता को हिसार फोन करके बताया कि वो वापस हिसार आ गया है, जबकि सुशील सामान लेकर आसाम गया है। हकीकत में दोनों यहां से साथ में रवाना हुए थे। पुलिस ने जब पवन के फोन की लोकेशन निकाली तो वो भिवानी के आसपास मिली। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में लगी हुई है।

पूछताछ के बाद मिलेंगे जवाब
दरअसल, पवन की गिरफ्तारी हिसार से की गई है और पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि दोनों के बीच में क्या विवाद था? इतना क्या झगड़ा हुआ कि पवन ने अपने ही भतीजे को जिंदा जला दिया। उसने जलाया भी है या नहीं? इस सवाल का जवाब भी उसी से मिलेगा। ट्रक में आग कैसे लगी? ये भी पता किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments