Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

दलबल के साथ कोलायत से मगन पाणेचा ने ठोकी ताल

India-1stNews






बीकानेर। राजस्‍थान में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्‍याशियों के चयन की कवायद तेज कर दी है। इसी क्रम में 28 से 31 अगस्त तक राजधानी जयपुर में स्‍क्रीनिंग कमेटी की बैठकें होने जा रही है,बताया जा रहा है कि इन बैठकों में प्रदेश कांग्रेस के पैनल और कांग्रेस के सर्वे रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद एक राय से अंतिम पैनल बनाया जाएगा। स्क्रीनिंग की बैठकों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कमेटी के चेयरमैन और सदस्य मौजूद रहेंगे,कोलायत विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्‍याशी भंवर सिंह भाटी को आखिरकार चुनौती मिल गई है। इस सीट से कांग्रेस के नेता मगन पाणेचा ने टिकट के लिए ताल ठोक दी है, सामाजिक व कांग्रेस कार्यकर्ता/ ब्लाक अध्यक्ष पद से उभर कर सामने आए पाणेचा ने आज प्रदेश चुनाव समिति के सदस्‍य एवं बीकानेर के पर्यवेक्षक हरीश चौधरी व देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिशनाराम सियाग को कोलायत सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की।



बीकानेर  कांग्रेस कमेटी की मीटिंग के दौरान मगन पाणेचा  ने आवेदन करते हुए बताया कि कॉंग्रेस संगठन में रहते हुए उन्‍होंने विभिन्‍न पदों पर काम किया है। कोलायत विधानसभा से पिछले 25 वर्षों से मेरा जुड़ाव रहा है और युवाओं व ब्राह्मण समाज व अन्य 36 कोम में मेरी अच्छी पकड़ भी है इसलिए  मुझे कोलायत विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का अवसर दिया जाए। मगन पाणेचा ने बताया कि वे इसके अलावा बीकानेर पूर्व ए ब्लॉक अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं,आपको बता दें कि कोलायत से भंवर सिंह भाटी  के अलावा अब तक किसी ने भी टिकट के लिए आवेदन नहीं किया था। अब मगन पाणेचा की दावेदारी से राजनीतिक गलियारे में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाटी इस सीट से चुनाव जीते थे।

बहरहाल, कांग्रेस ने अपने प्रत्‍याशियों को लेकर रायशुमारी का दौर शुक्रवार से शुरू कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति सदस्य अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर पार्टी नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं।

इस बीच आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में रविवार को शहर और देहात कांग्रेस की बैठकें बुलाई गईं हैं। वहां पर प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य नेताओं से विचार विमर्श करेंगे। इस बैठक में प्रदेश चुनाव समिति सदस्य भंवर जितेंद्र सिंह व मंत्री साले मोहम्मद, जिला अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी के साथ सांगानेर, बगरू, मालवीय नगर, आदर्श नगर, हवामहल, किशनपोल, विद्याधर नगर, सिविल लाइंस में आवेदकों व ब्लॉक अध्यक्षों से हर सीट को लेकर राय जानेंगे,बताया जा रहा है कि प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे हर सीट पर कम से कम तीन और अधिकतम पांच दावेदारों का पैनल बनाएं।

Post a Comment

0 Comments