बीकानेर। पत्नी से झगड़ा होने के बाद एक व्यक्ति ने शनिवार देर रात आत्महत्या कर ली। उसका शव रेल की पटरियों पर मिला। घटना का पता चलने पर नाल पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान छोटी नाल निवासी बहादुरसिंह (32) पुत्र विक्रमसिंह के रूप में हुई है। मृतक के भाई सुनील ने उसकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है।
परिवादी ने बताया कि मृतक बहादुरसिंह की पत्नी की किसी अन्य व्यक्ति से जान-पहचान थी। इस बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था। 19 अगस्त की रात को भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। तनाव में आकर बहादुरसिंह घर से निकल पड़ा। शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे परिवादी के पास बहादुरसिंह के घर से फोन आया। बताया गया कि बहादुर सिंह और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ है। बहादुर सिंह मरने की धमकी देकर गया है।
बोला-उसका फोन तोड़ दो, घर आ जाऊंगा, उसका बाद फोन स्विच ऑफ
परिवादी ने बताया कि तब उसने बहादुरसिंह से मोबाइल पर बात की और उससे घर आने की विनती की, लेकिन वह नहीं माना। उसने कहा कि उसकी पत्नी कई व्यक्तियों से नाजायज तरीके से बातें करती है। उसका फोन तोड़ दो, मैं घर आ जाऊंगा। यह कहते हुए बहादुर ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। इसके बाद वे बहादुर की तलाश में निकले, लेकिन तब तक वह आत्महत्या कर चुका था।
मृतक की पत्नी के मोबाइल की जांच कराने की मांग
परिवादी ने मांग की कि बहादुर की पत्नी के मोबाइल की जांच कराई जाए। बहादुर सिंंह ने जो आरोप लगाया है, उसके सबूत ऊषा के फोन में हैं। बहादुर ने लोकलाज के चलते पत्नी से तंग आकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 Comments