Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गणपति फूड्स की निर्माण इकाई पर तीन हजार क्विंटल अवधि पार फ्राइम्स मिले, खाद्य सुरक्षा टीम ने करवाया नष्ट

India-1stNews







शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत हुई कार्यवाही

बीकानेर, 17 अगस्त। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खारा इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर स्थित मैसर्स श्री गणपति फूड्स की निर्माण इकाई पर निरीक्षण की कार्रवाई की गई। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि इस कार्रवाई में निरीक्षण के दौरान प्लास्टिक के 125 थैले पाए गए। प्रत्येक थैले में लगभग 25 किलो तथा कुल 3 हजार 125 किलोग्राम अवधिपार फ्राइम्स(खिंचिया) पाए गए। इन पर निर्माण तिथि अंकित नहीं थी। यह लगभग 2 साल पुराने बनाए हुए रखे थे। देखने तथा सूंघने पर दुर्गंध आ रही थी। अवधि पार फ्राइम्स(खिंचिया) जनहित में नष्ट करवाए गए। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह, सरवन कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार तथा राकेश गोदारा शामिल रहे।



Post a Comment

0 Comments