महंगाई से जूझ रही जनता के एक वर्ग को थोड़ी राहत देते हुए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी देने की घोषणा की है। इस संबंध में कैबिनेट ने भी अपनी हरी झंडी दे दी है। इसे केन्द्र सरकार का चुनावी दांव माना जा रहा है, क्योंकि जनता पहले से ही महंगाई से बुरी तरह त्रस्त है।
सरकार की घोषणा के मुताबिक आम उपभोक्ता को सिलेंडर पर 200 रुपए का फायदा होगा, जबकि उज्जवला कनेक्शन धारकों को 400 रुपए का फायदा होगा। इससे पहले कहा जा रहा था कि सिर्फ उज्जवला योजना लाभार्थियों को ही इसका फायदा मिलेगा, लेकिन बाद में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि 200 रुपए की सब्सिडी सभी उपभोक्ताओं को मिलेगी।
सरकार की इस घोषणा का 33.5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन धारकों को फायदा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इस समय गैस सिलेंडर 1100 रुपए से ज्यादा में मिल रहा है। उज्जवला योजना के तहत आने वाले कनेक्शनों की संख्या भी 9.5 करोड़ से ज्यादा है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की गहलोत सरकार पहले से ही गरीब परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर कम कीमत पर उपलब्ध करवा रही है।
0 Comments