बीकानेर। शहर में एक अजीबो-गरीब घटना हुई। पीबीएम अस्पताल के पास एक बदमाश ने एक महिला की सोने की चेन छीन ली। आमतौर पर बदमाश ऐसी छीनी गई चेन को औने-पौने दाम पर बेच कर अपनी जरूरतेंं पूरी करते हैं, लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को अचरज में डाल दिया। दरअसल, बदमाश ने लूटी गई चेन को बेचा नहीं, बल्कि शरीफ आदमी बन कर बाकायदा बैंक पहुंचा और बैंक में चेन को गिरवी रख कर 22 हजार रुपए का लोन भी उठा लिया। बदमाश जब पुलिस की पकड़ में आया और पुलिस ने लूटी गई चेन के बारे में पूछा, तब उसने बताया कि वह तो बैंक में रखी है। उसी को गिरवी रख कर उसने 22 हजार रुपए का लोन उठा लिया है। फिलहाल, पुलिस ने बैंक से वह चेन बरामद कर ली है।
यह है मामला
सदर पुलिस ने चेन तोड़ने के मामले में गोगागेट बांद्राबास निवासी फरदीन खान पुत्र मोहम्मद फरियाद को गिरफ्तार किया । आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने सोने की चेन एक बैंक में गिरवी रख दी और 22 हजार रुपए का लोन उठा लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बैंक से वह चेन बरामद कर ली।
यह था घटनाक्रम
पिछले सप्ताह एक महिला पीबीएम अस्पताल के मुख्य द्वार पर खड़ी थी। तब उसके साथ एक बुजुर्ग व एक बच्चा भी था। उसी समय एक बाइक पर युवक आया। युवक कुछ देर बाइक पर बैठा रहा, लेकिन जैसे ही टैक्सी रवाना हुई, उसने महिला के गले पर झपट्टा मारा और सोने की चेन तोड़ ले गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर युवक की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
0 Comments