बीकानेर। एनएच- 11 पर स्थित सिरेमिक्स टाइल्स फैक्ट्री में सोमवार को छत पर लगी सीमेंट की चादरें टूट कर गिरने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवारजनों को सौंप दिया था। मृतक के चाचा दिनेश सिंह निवासी शेखपुरा ने कंपनी मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करवाया है।दिनेश सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा तरुण कुमार राजपूत जो नेट का काम जानता था जो सिरेमिक्स टाइल्स कंपनी में सोमवार नेट का कार्य करने के लिए गया था। कंपनी मालिक और लैंडलोर्ड कंपनी का नेट का कार्य करते हुए तरुण कुमार सीमेंट की चादर टूटने से नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। कंपनी मालिक ने सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए जिसकी वजह से यह घटना हुई। तरुण कुमार को बीकानेर पीबीएम अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
0 Comments