Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के समापन पर यशपाल गहलोत ने सर्वसमाज सेवा को परम धर्म बताया

India-1stNews





बीकानेर। बासिटा धोबी (रजक) समाज, बीकानेर के तत्वाधान में आयोजित दिनांक 12 एवं 13 अगस्त दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आज  के दिन का शुभारम्भ राजस्थान पुलिस के सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीश पंवार द्वारा जांच करवाकर किया गया । इस अवसर पर धोबी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल बनिया, रघुबीर भाटी, ओमप्रकाश पंवार, कैलाश खरखोदिया, बाबू लाल सांखला, शिव पंवार , सोहन लाल भाटी, सोनू भाटी , गब्बर भाटी,संजय खरखोदिया,आदि कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर स्वागत किया । श्री सतीश पंवार से. नि. डीएसपी ने चिकित्सा शिविर  में की जा रही सर्वसमाज की सेवा की भूरी भूरी प्रशंसा की । 
इस अवसर पर होटल रॉयल इन के इकबाल समेजा ने भी शिविर का अवलोकन किया और की जा रही निःशुल्क चिकित्सा सेवा की सराहना की ।

शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री यशपाल गहलोत कांग्रेस जिला अध्यक्ष का अभिनन्दन धोबीसमाज अध्यक्ष गोपाल बानिया , सचिव रघुबीर भाटी, मदन खरखोदिया, नरेश देवड़ा, अशोक बारिया,लड्डू,बजरंग हल्दुनिया, संजय बीनावरा, सोहनलाल भाटी, किशनलाल बीनावरा , भवानी शंकर देवड़ा,त्रिलोक राठौड़, मोहनलाल भाटी , संजय खरखोदिया राजेश हल्दुनिया आदि समाज के कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर किया । इस अवसर पर उपस्थित आपार जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री यशपाल गहलोत ने कहा ऐसी निःशुल्क चिकित्सा सेवा एक बड़ा पुनीत कार्य है और कहा कि सर्वसमाज  इसका लाभ लें । आपार जनसमूह को देखते हुए कम से कम दो दिन और शिविर लगाने की बात कही । सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिविर का समापन किया गया ।



Post a Comment

0 Comments