राजस्थान की जनता को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक और बड़ी सौगात दी है. राजस्थान में स्वास्थ्य से जुड़ी हुई दुनिया की सबसे बड़ी चिरंजीवी योजना के तहत दिए जाने वाले ₹850 के प्रीमियम को लेकर बड़ी राहत दी है. एसटी, एससी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लोगों के मेडिकल प्रीमियम को अब सरकार भरेगी यानी एसटी, एससी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को हर साल ₹850 का बीमा प्रीमियम नहीं देना होगा.
और जिन परिवारों को वार्षिक आय 8 लाख से कम है सभी श्रेणी जाति वर्ग के परिवारों को चिरंजीवी बीमा शुल्क 850 नही देना होगा परिवार के मुखिया का आय प्रमाण पत्र जनाधार पोर्टल पर अपडेट करने पर उनका पंजीयन निशुल्क श्रेणी में किया जाएगा इससे सरकार पर 425 करोड़ रुपए का भार आएगा.
वहीं सीएम गहलोत ने कहा कि समाज भी डॉक्टर्स पर पूरा विश्वास करे. कई बार डॉक्टर्स की भी विकट परिस्थितियां होती हैं. सीएम गहलोत ने डॉक्टर्स को नसीहत देते हुए कहा कि आप भी इतना समझो. चाहे कुछ भी करो, लेकिन हड़ताल मत करो. आपको विरोध करना है तो मेरे घर के बाहर धरना दे दो. काली पट्टी बांध कर काम करो. आपका तो काली पट्टी बांधना ही मेरे लिए पर्याप्त मैसेज है. तनख्वाएं हैं, पे स्केल और दूसरी सुविधाएं राजस्थान में दूसरे राज्यों से बेहतर है।
0 Comments