2000 रुपये का नोट अब बस दो दिनों की मेहमान
अगर आपके पास 2000 रुपये का नोट है तो ये खबर आपके काम की है। सरकार ने दो हजार रुपये का नोट वापस लेने का फैसला किया है। यह फैसला क्लीन नोट पॉलिसी के तहत किया गया है। 2000 रुपये का नोट जमा कराने की डेडलाइन अब बेहद करीब आ गई है। बैंकों में जाकर इस नोट को जमा करने या बदलवाने की अंतिम तारीख 30 सितंबर को खत्म हो रही है। अगर आपने अब तक 2000 रुपये का नोट बैंक में जमा नहीं कराया है तो आपके पास कुछ ही दिन बचे हैं। आरबीआई के मुताबिक, 31 अगस्त तक चलन से हटाए गए 2000 रुपये मूल्य के कुल 93 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ चुके थे। 19 मई को जब इन नोटों को वापस लेने की घोषणा की गई थी तो 3.56 ट्रिलियन रुपये के नोट चलन में थे। यानी करीब 240 अरब रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट अब भी सर्कुलेशन में हैं।
30 सितंबर है इस काम के लिए डेडलाइन
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते 19 मई 2023 को 2,000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया था और बाजार में मौजूद इन नोटों को बैंकों के जरिए वापस लौटाने के लिए 30 सितंबर की तारीख तय की थी, जो बेहद नजदीक है. हालांकि, मार्केट में मौजूद कुल नोटों में से 93 फीसदी नोट 31 अगस्त 2023 तक आरबीआई के पास वापस आ चुके थे, लेकिन अभी भी 7 फीसदी नोटों को लोग बैंक की लाइन में लगने के बजाय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन चुनकर या अन्य दुकानों पर चलाने की आस में दबाए बैठे हैं.
0 Comments