बीकानेर। जिले के खाजूवाला-छत्तरगढ़ को बीकानेर से हटाकर अनूपगढ़ में शामिल करने के विरोध में चल रहे आंदोलन को बीकानेर के व्यापार उद्योग मंडल ने समर्थन दिया है। व्यापार मण्डल ने इस मुद्दे पर 27 सितंबर को दोपहर दो बजे तक बीकानेर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी ने व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्थानों से प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है। कल्याणी ने बताया कि खाजूवाला-छत्तरगढ़ को बीकानेर से अलग करने पर यहां के व्यापार एवं उद्योग जगत को भारी नुकसान तो होगा ही जिले की लगभग 4 लाख आबादी बीकानेर से कट जाएगी। इससे राजनैतिक तौर पर भी बीकानेर को नुकसान होगा।खाजूवाला एवं छत्तरगढ़ के किसान, व्यापारी, उद्यमी एवं आम नागरिक बीकानेर जिले में ही रहना चाहते है। राज्य सरकार के आदेशों के विरोध में खाजूवाला एवं छत्तरगढ़ बाजार लगभग 50 दिनों से बंद कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
मंडी भी बंद रहेगी
बीकानेर अनाज कमेटी के अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल ने भी अनाज मंडी के सभी कारोबारियों से कल 2 बजे तक मंडी में कारोबार बंद रखने का आव्हान किया है।
0 Comments