भाजपा ने अपने दिग्गज नेता कैलाश मेघवाल पर सख्त कार्रवाई की। भाजपा आलाकमान ने कैलाश मेघवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व शाहपुरा (भीलवाड़ा) विधायक कैलाश मेघवाल ने अपनी ही पार्टी के नेता केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भ्रष्ट बताया था। कैलाश मेघवाल ने कहा, अर्जुन राम मेघवाल भ्रष्टाचारी नम्बर एक हैं। कैलाश मेघवाल ने सीएम अशोक गहलोत को बेहतर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को बेहतर सांसद बताया था। इस पर भाजपा आलाकमान की अनुशासन समिति ने 29 अगस्त को कैलाश मेघवाल को नोटिस जारी किया। कैलाश मेघवाल से नोटिस का जवाब 10 दिन में देने को कहा। कैलाश मेघवाल का कहना है कि उन्हें नोटिस 3 सितम्बर को मिला है।
इस हिसाब से नोटिस का जवाब देने की मियाद 13 सितम्बर आज खत्म हो गई है। नोटिस का जवाब न देने पर भाजपा आलाकमान नाराज हुआ और कैलाश मेघवाल पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।
नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
इससे पूर्व भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति का कहना है कि हम कैलाश मेघवाल के जवाब का तीन से चार दिन इंतज़ार करेंगे। अगर वे जवाब देते हैं तो उसे प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के सामने रखा जाएगा। अध्यक्ष व प्रदेश नेतृत्व जवाब का अध्यन करने के बाद उस पर कोई निर्णय़ लेंगे। अगर पार्टी जवाब से संतुष्ट नहीं होती है तो कैलाश मेघवाल पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments