Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

रेलवे ने जारी किया नया टाइम टेबल, बीकानेर से इन ट्रेनों का बदला समय, ये ट्रैने अब चलेगी इलेक्ट्रिक इंजन से

India-1stNews





उ. प. रेलवे पर 198 गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय में 65 मिनट तक की होगी बचत

रेलवे प्रशासन द्वारा 01 अक्टूबर 2023 से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर गाडियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तिन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर 198 गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय में 65 मिनट तक की बचत होगी।

जारी सारणी के तहत बीकानेर मंडल की 35 से अधिक ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। रेलवे से जुड़े जानकारों के अनुसार, कई रूटों पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के चलते समय में बदलाव किया गया है है। बीकानेर से चलकर हावड़ा जाने वाली ट्रेन अब अपने पुराने समय से आधा घंटे देरी से रवाना होगी। वहीं दिल्ली से बीकानेर आने वाली ट्रेन अपने पुराने समय से अब पांच मिनट पहले बीकानेर जंक्शन पहुंच जाएगी। उपरे की ओर से जारी समय सारणी के अनुसार दिल्ली-सराय रोहिल्ला-बीकानेर आगमन 7.20, जयपुर-जैसलमेर आगमन 23.05 तथा प्रस्थान 23.20, बीकानेर-दादर प्रस्थान 15.30, दादर-बीकानेर आगमन 12.15, बीकानेर-कोलकाता प्रस्थान 6 बजे सुबह, गुवाहाटी-बीकानेर आगमन 5.20, श्रीगंगानगर-कोचुवेली आगमन 19.10 तथा प्रस्थान 19.20, यशवंतपुर-बीकानेर आगमन 9 बजे, बीकानेर-यशवंतपुर प्रस्थान 19.10, जम्मूतवी-अहमदाबाद आगमन 0.50 तथा प्रस्थान 1 बजे, जम्मूतवी-अहमदाबाद आगमन 0.10 तथा प्रस्थान 0.20,प्रयागराज-बीकानेर आगमन 22.15, बीकानेर-पुरी प्रस्थान 19.50, पुरी-बीकानेर 20.00, बीकानेर-पुणे प्रस्थान 7.30, पुणे-बीकानेर आगमन 20.40, बिलासपुर-बीकानेर आगमन 3.15, बीकानेर-हावड़ा प्रस्थान 22.30 बजे करेगी। सभी ट्रेनों के बदलाव की समय सारणी रेलवे की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 01 अक्टूबर 2023 से लागू नई समय-सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर गाडियों के आगमन/प्रस्थान समय में आंषिक परिवर्तन किया गया है। 01 अक्टूबर 2023 से लागू नई समय-सारणी अनुसार स्टेषनों पर विभिन्न रेलसेवाओं के आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन होगा। 

यात्रियों से अनुरोध है कि गाडियों के संचालन समय में भी परिवर्तन देखने के लिए यहां क्लिक करें और नोट करें न्यू टाइम टेबल 


 यात्री अपनी यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्वएसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाईट www.indianrail.gov.in या www.trainenquiry.com पर गाडी का समय जांच ले। 

नोट:- (1) इनके अतिरिक्त अन्य स्टेशनों पर भी रेलसेवाओं के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन हुआ है।

(2) 01 अक्टूबर से लागू नई समय सारिणी के अनुसार गाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन को देखते हुए सभी रेल यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा करने से पूर्व एसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाईटwww.indianrail.gov.in या www.trainenquiry.com पर गाडी का समय जांच ले।

सियालदाह-बीकानेर चलेगी इलेक्ट्रिक इंजन से
उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित होने वाली सियालदाह- बीकानेर -सियालदाह एक्सप्रेस रेलसेवा 1 अक्टूबर से इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12259 सियालदह -बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन एक अक्टूबर से प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को सियालदाह से अपनी यात्रा में शुरू से अंत तक अब इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होगी। वापसी में गाड़ी संख्या 12260 बीकानेर- सियालदाह एक्सप्रेस जो 3 अक्टूबर से बीकानेर से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को रवाना होगी। यह ट्रेन भी अपनी यात्रा में शुरू से अंत तक इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होगी।
 

Post a Comment

0 Comments