बीकानेर। कंवरसेन लिफ्ट नहर के मलकीसर पंपिंग स्टेशन में मिले युवती के शव को कानूनी प्रक्रिया पूरी किए बिना दफनाने के मामले ने शनिवार को तूल पकड लिया। परिजन व ग्रामीण लूणकरनसर थाने के पूरे स्टाफ एवं पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक को निलंबित करने की मांग पर अड़ गए। मामले की नजाकत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने एक हवलदार व दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। वहीं सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने लूणकरनसर सीएचसी के डॉ. विजेन्द्र मांझू को एपीओ कर दिया। पुलिस और चिकित्सा विभाग की दो अलग-अलग टीमें मामले की जांच करेंगी। इन कार्रवाइयों के बाद ग्रामीण व परिजन माने और शव उठाने को तैयार हुए।
इस तरह चला घटनाक्रम
शुक्रवार को मलकीसर पंपिंग स्टेशन पर युवती का शव मिला। लूणकरनसर पुलिस ने शव को निकलवाया। पुलिस ने मौके पर डॉ, विजेन्द्र मांझू को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम कराकर नहर किनारे ही दफना दिया। शव को दफनाने के करीब दो घंटे बाद परिजन लूणकरनसर थाने पहुंचे और फोटो देखकर पहचान की। इसके बाद परिजन व ग्रामीणों ने पुलिसवालों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने लूणकरनसर एसएचओ चन्द्रजीतसिंह भाटी व एएसआई ईश्वरसिंह को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया। इसके बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने देर रात जेसीबी मंगवाकर शव को निकलवाया। परिजन व ग्रामीणों ने शव उठाने से इनकार कर दिया।
पुलिस के बचाव में फर्द रिपोर्ट बनाने पर भड़के ग्रामीण
मामले के तूल पकड़ने पर एएसपी (ग्रामीण) डॉ. प्यारेलाल शिवरान, श्रीडूंगरगढ़ सीओ विक्की नागपाल, जामसर सीआई इन्द्र कुमार व महाजन सीआई गणेश कुमार मौके पर पहुंचे। लूणकरनसर थाने के नवनियुक्त थानाप्रभारी अमित कुमार ने मौके पर ही फर्द रिपोर्ट बनाई, जिसमें लूणकरनसर पुलिस का बचाव करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण भड़क गए। तनाव की स्थिति बन गई। तब जामसर सीआई इन्द्र कुमार ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया।
सहमति बनी, उठाया शव, अंतिम संस्कार किया
शनिवार को पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने हवलदार गजेन्द्र सिंह, सिपाही महावीर व जयप्रकाश को निलंबित कर दिया और मामले की जांच बीछवाल थानाप्रभारी महेन्द्रदत्त शर्मा को सौंपी। सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने डॉ. विजेन्द्र मांझू को एपीओ कर दिया। साथ ही डिप्टी सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र तनेजा के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांज कमेटी गठित की। इसके बाद ग्रामीण व परिजन माने और शव उठाने को राजी हुए। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया ।
13 सितम्बर को लापता हुई थी युवती
महाजन निवासी मालचंद ओझा की 18 वर्षीया पुत्री स्नेहा ओझा 13 सितंबर की दोपहर को घर से गायब हो गई थी। उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट 14 सितम्बर को महाजन थाने में दर्ज करवाई गई थी। मलकीसर पंपिंग स्टेशन पर लड़की का शव मिलने की जानकारी पर परिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शुक्रवार शाम को मलकीसर पंपिंग स्टेशन पहुंचे व फोटो को देखकर शव की पहचान की।
0 Comments