बीकानेर। विधानसभा चुनाव आते ही राजनीति में उथल पुथल का दौर भी शुरू हो जाता है और प्रत्येक दल एक दूसरे को पटखनी देने में लगे रहते है। अभी दो दिन पहले नागौर की पूर्व सांसद को भाजपा ज्वाइन करवाकर कांग्रेस को जहां भाजपा को झटका दिया है। वहीं अब कांग्रेस भी इस तरह की रणनीति में लग गई है। अभी प्रदेश के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की है। भाटी की गहलोत से मुलाकात के अनेक राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है। हालांकि कोई इसे भाटी की कांग्रेस में ज्वानिंग से जोड़ रहा है तो कोई ओर कयास लगा रहा है। हालांकि मुलाकात के बाद भी देवीसिंह भाटी सीएमआर में ही बताएं जा रहे है । किन्तु अचानक गहलोत और भाटी की मुलाकात ने सियासी बाजार में चर्चाओं को गर्म जरूर कर दिया है। अब देखना है कि यह मुलाकात क्या गुल खिलाती है।
0 Comments