बीकानेर। संदिग्ध वाहन चैकिंग व अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस के विशेष अभियान के तहत देशनोक थाने के हेड कांस्टेबल नथाराम मय पुलिस जाप्ता द्वारा नाकाबंदी के दौरान न्यू भारतमाला सड़क पर जोधपुर की तरफ से आ रही बिना नंबर की संदिग्ध शिफ्ट कार पुलिस जाप्ते को देखकर भागने का प्रयास किया।जिसे रुकवाकर पुलिस चैकिंग के दौरान कार सवार दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया।
देशनोक एसएचओ कश्यप सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बिना नंबर की संदिग्ध कार में तलाशी के दौरान एक लाख सात हजार सात सौ रुपए नगद मिले।निकट चुनाव को देखते हुए भारी मात्रा में नगद परिवहन की आशंका को देखते हुए अजय कुमार विश्नोई निवासी धोरीमन्ना जिला बाड़मेर व नरेंद्र कुमार विश्नोई निवासी नारायणपुरा जिला जालौर को गिरफ्तार किया गया है।नगद राशि को सीआरपीसी की धारा 102 में जब्त कर ली गई है।साथ ही पुलिस एक्ट 38 के तहत संदिग्ध गाड़ी भी जब्त कर ली गई है।मामले की अग्रिम जांच देशनोक एसएचओ कश्यप सिंह द्वारा की जा रही है।देशनोक पुलिस की इस कार्यवाही में हेड कांस्टेबल नथाराम, कांस्टेबल नरेशराज व खुमाणा राम की विशेष भूमिका रही।
0 Comments