बीकानेर। बीकानेर सहित पूरे राजस्थान के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशख़बरी है। हाल ही में बीकानेर में प्रशिक्षण प्राप्त कर नेशनल टूर्नामेंट के लिए कर्नाटक गई अंडर-14 राजस्थान फुटबॉल टीम ने पहला मैच जीत लिया है। प्रशिक्षण शिविर से जुड़े भैरूरतन ओझा ने बताया कि आज पहला मैच तेलंगाना के साथ खेला गया, जिसमें राजस्थान ने 5-1 से तेलंगाना को पराजित कर दिया। मैच में राजस्थान की तरफ से खेल रही बीकानेर की बेटी मंजू कंवर ने चार गोल किए। वहीं हनुमानगढ़ की बेटी आलिया ने एक गोल किया। मंजू कंवर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बता दें कि बीकानेर के गंगा गोल्डन जुबली गार्डन में पिछले कई दिनों से राजस्थान के फुटबॉल खिलाड़ियों का प्रशिक्षण चल रहा है। इन्हीं खिलाड़ियों से राजस्थान की टीम का चयन हुआ, जिन्हें 11 सितंबर को बीकानेर से कर्नाटक के लिए रवाना किया गया। रवानगी से पहले खिलाड़ियों को किट वितरित कर शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम में विधायक सिद्धि कुमारी, मिस मूमल 2023 गरिमा विजय व डॉ राजीव नारायण पुरोहित ने टीम को मोटिवेट किया। आज पहला मैच जीतने की सूचना पर तीनों ने बधाई दी। भैरूरतन ओझा ने बताया कि राजस्थान की इस पहली विजय पर भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान मगन सिंह राजवी, कोच विक्रम सिंह राजवी, देवेंद्र सिंह भाटी, राहुल ओझा सहित उमेश सिंह शेखावत आदि ने खुशियां मनाई।
ये है राजस्थान की टीम-- कप्तान - रुचिका जांगिड़ (सीकर), उपकप्तान - मंजू कंवर राजवी (बीकानेर), मुन्नी भांभू गोलकीपर (बीकानेर), लावण्या गोलकीपर, जोहा खान, निधु (झुंझुनूं),धन्नू कंवर, जय श्री कंवर, राधा गोदारा, किरण कंवर, धन्नू कंवर 2, राजनंदिनी कंवर, निशु कंवर, जशोदा कंवर (बीकानेर),कोहिनूर, अरनीत कौर, सुखप्रीत गोलकीपर (श्रीगंगानगर), आलिया खान,पूनम दहिया,जन्नत (हनुमानगढ़), लक्की (सीकर), जीविका (अजमेर)
कर्णवीर भांभू (टीम कोच), मदन बेनीवाल (टीम लीडर), लक्ष्य श्री भाटी (टीम फिजियो), सुमन (टीम मैनेजर)
0 Comments