बीकानेर। विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए रेंज महानिरीक्षक ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत आज कोलायत थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध पिस्टल व मैग्जीन लिए घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक तेजिस्विनी गौतम ने बताया कि थानाधिकारी बलवंत कुमार एसआई के निर्देशन में टीम द्वारा बाबा रामदेवरा मेला को देखते हुए विशेष रूप से गश्त की जा रही थी, दौराने गस्त कस्बा कोलायत नखत बन्ना मंदिर के पास, झझू रोड पर टीम पहुंची तो वहां पर एक शख्स पुलिस को आता देखकर भागने लगा। शक होने पर पीछा कर पकड़ा और तलाशी ली तो उसके पास एक अवैध पिस्टल मय खाली मैग्जीन मिली।
जिस पर शख्स का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कालू खां उर्फ अरमान पुत्र गफूर खां, निवासी वार्ड नंबर 08, उपरला बास, कस्बा कोलायत बताया। आरोपी को गिरफतार कर मुकदमा दर्ज कर तफतीश शुरू की गई।
0 Comments