Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

इन जैसे युवाओं ने ही थाम रखी है धर्म नगरी की विरासत और संस्कृति

India-1stNews





बीकानेर को धर्मनगरी छोटी काशी क्यू कहते है यह आए दिन चरितार्थ होती रहती है, बीकानेर शहर के बुजुर्ग युवा बच्चे महिलाएं किसी न किसी रूप में परहित एंव परोपकारी कार्यों लगे रहते है, ऐसे ही सेवा भावी युवाओं का समूह है खाटू श्याम गौ सेवा समिति, गौ प्रेमी युवाओं की ये मंडली वर्ष पर्यन्त जीव सेवा में लगी रहती है, घायल गौमाता की सूचना पर तुरंत पहुंचना और उसका इलाज करवाना हो या गौचर में चारे पानी की सेवा ये धर्मप्रेमी हमेशा तत्पर रहते है।

हर साल की भांति इस वर्ष भी इनकी ओरण जल सेवा 151 दिन से अनवरत जारी है जो की इस गर्मी में गौवंश के लिए कुछ राहत का अहसास प्रतीत हो रहा है, समिति पीबीएम में भी ठंडे पानी की सेवा के 71 दिन पूर्ण कर अपना मानवीय कर्तव्य का निर्वहन बखूबी कर रही है।

समिति के मनीष ओझा और नवरत्न उपाध्याय के अनुसार गौमाता के आशीर्वाद एव गोपाल पंचारिया, हरिकिशन उपाध्याय, मांगीलाल सोनी, सूर्य प्रकाश सोनी, कमल गहलोत ,भागीरथ उपाध्याय, कैलाश गुर्जर, धर्मवीर सिंह चौधरी, श्याम मिर्च भंडार ,देवीलाल उपाध्याय, पवन उपाध्याय ,अजीत चौधरी , गोविंद सारस्वत, अशोक उपाध्याय,और समस्त गो भक्तों के सहयोग से सेवा कार्य अनवरत जारी है । इंडिया-फर्स्ट की टीम इन युवाओं दिल से सलाम करती है क्योंकि इन जैसे युवाओं ने ही थाम रखी है धर्मनगरी की विरासत और संस्कृति।

Post a Comment

0 Comments