Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

पैट्रोल टैंक आज ही करा लें फुल, पंप संचालकों ने फिर से हड़ताल की कर ली तैयारी

India-1stNews





जयपुर। पैट्रोल टैंक आज ही फुल करा लें, पंप संचालकों ने फिर से हड़ताल की तैयारी कर ली है। गुरुवार रात आठ बजे से दस बजे तक का सिलसिला शुरू हो गया है। यानि गुरुवार से दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी गई है। सरकार ने मांगे नहीं मानी तो सोमवार यानि दो अक्टूबर से फिर से पूरी तरह से हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। पैट्रोल पंप संचालकों की एसोसिएशन ने सरकार से वार्ता की है लेकिन वह बेनतीजा रही है। सात दिन पहले भी हड़ताल की गई थी और दो दिन में अधिकतर समय की इस हड़ताल के चलते लोगों को भारी परेशानी उठानी पडी थी।

एसोसिएशन ने पंद्रह सितंबर को मंत्री प्रताप सिंह से वार्ता की थी और प्रताप सिंह ने दस दिन के भीतर एम्पावर्ड कमेटी की रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंपने के लिए कहा था। लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी न तो रिपोर्ट बनी और सरकार ने कोई दखल दिया। अब पंप संचालकों का कहना है कि तीस सितंबर तक रात आठ बजे से दस बजे तक हड़ताल करेंगे। उसके बाद एक अक्टूबर से सवेरे छह बजे से शाम छह बजे तक पंप बंद रहेंगे।

फिर भी सरकार मांगे नहीं मानती है तो फिर दो अक्टूबर यानि गांधी जंयती से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो जाएगी और इसी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। पंप संचालकों को कहना है कि सरकारी नीतियों के कारण परेशानी उठानी पड रही है। उधर सरकार यानि सीएम गहलोत पहले ही कह चुके हैं पैट्रोल पंप संचालक वैट और अन्य विषयों में जिस तरह से छूट मांग रहे हैं वह संभव नहीं है, क्योंकि अब लगभग सब कुछ केंद्र सरकार ने अपने हाथ में ले रखा है, राज्य सरकारों के लिए कुछ नहीं छोड़ा है।

Post a Comment

0 Comments