Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के स्वरूप पंचारीया की बनाई दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज 

India-1stNews





बीकानेर। लुणकरनसर के फुलदेसर निवासी साफा कलाकार स्वरूप पंचारीया द्वारा हाल ही में बाँधी गई विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी को ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड के द्वारा डाटा जाँच करने के उपरांत सत्यापित कर विश्व की सबसे बडी पहनने योग्य पगड़ी बताई गई जो बिना किसी ग्लु व बिना आलपिन के बनाई गई जो की 522 मीटर (1722.16 फ़िट) लम्बी है युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड के द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र को केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत , क़ानून मंत्री अर्जुनराम मैघवाल  व पुर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी ,विधायक लुणकरनसर सुमीत गोदारा के हाथों से स्वरूप पंचारीया को सम्मान प्राप्त हुआ केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व क़ानून मंत्री अर्जुनराम मैघवाल ने राजस्थान की साफा संस्कृति को नयी पहचान देने के लिए पंचारीया को बधाईया दि विधायक सुमित गोदारा ने लुणकरनसर का नाम रोशन करने के लिए आभार प्रकट किया  पंचारीया पिछले 6 वर्षों से राजस्थान की साफा संस्कृति के प्रचार प्रसार व विश्व के आम जन को ईस संस्कृति से जोड़ने हेतु प्रयासरत है आँखों पर पट्टी बांधकर साफा बांधने की महारत हासिल कर चुके पंचारीया विभिन्न प्रकार के साफा बांधने में दक्ष है  स्वरूप पंचारीया ने बताया कि  ईस कला को जागृत करने मे पिताजी ईश्वरलाल पंचारीया व बड़े भाई हनुमान पंचारीया का विशेष योगदान है।

Post a Comment

0 Comments