Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

झाड़ियों के बीच युवक-युवती के शव मिले

India-1stNews





बीकानेर। नापासर थाना इलाके में रविवार को मूंडसर की रोही में झाड़ियों के बीच युवक-युवती के शव मिले। शव छह-सात दिन पुराने होने के कारण बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुके थे। जानवरों ने उन्हें नोंच डाला था। मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा ने बताया कि युवक की पहचान मूंडसर हालपता गंगाशहर निवासी के रूप में हुई है। दोनों के बीच में प्रम-प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। मूंडसर गांव की रोही में रेवड़ चराने वाले ने झाड़ियों में सबसे पहले शवों को देखा। ग्रामीणों को सूचना दी। नापासर एसएचओ संदीप बिश्नोई मय जाब्ते के पहुंचे। एफएसए टीम को भी मौके पर बुला लिया।पुलिस ने दोनों के शव नापासर की मोर्चरी में रखवा दिए। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। पुलिस ने मर्ग दर्ज करने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी है।

युवती की जेब में मिला मोबाइल
एसएचओ बिश्नोई ने बताया कि युवती की जेब में एक बिना सिम कार्ड का मोबाइल मिला है। तकनीकी टीम की मदद से कॉन्टेक्ट लिस्ट में सेव नंबरों के आधार पर दोनों की पहचान हो पाई। घटनास्थल का मुआयना करने पर प्रथमदृष्टया लग रहा है कि दोनों ने यहां बैठकर खाना खाया। घटनास्थल से बीयर की खाली बोतल व एक थैली में सलाद मिला है, जिनसे एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।

पहले भी दोनों भागे थे घर से
एएसपी शर्मा के मुताबिक, करीब महीनेभर पहले युवती नाल स्थित अपने ननिहाल गई हुई थी। तब युवक व युवती दोनों भाग गए। इस संबंध में नाल थाने में परिजनों ने मामला दर्ज कराया। नाल पुलिस ने युवती को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। युवक को जेल भिजवा दिया। आरोपी हाल ही में जमानत पर छूटा था और कोलायत में अपने रिश्तेदार के पास रहने चला गया। 12 सितंबर को घर से गायब हो गए। इस बार दोनों के परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी।

Post a Comment

0 Comments