Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, गाड़ी में भर रखा था डोडा पोस्त किया बरामद, पिकअप सहित दो तस्करों को किया गिरफ्तार

India-1stNews





बीकानेर। छतरगढ़ में मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने खिलाफ अभियान चला रखा है। इसके तहत छतरगढ़ पुलिस ने सतासर-सूरतगढ़ रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप में रखे 10 कट्टों में भरा 240 किलो पोस्त पकड़ा है। पुलिस ने पिकअप चालक व उसके सहयोगी को एनडीपीएस का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

छतरगढ़ थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि शुक्रवार देर रात को पुलिस ने गश्त के दौरान जोधपुर नम्बरों की एक पिकअप में पोस्त तस्करी होने की सूचना मिलने के बाद सतासर-सूरतगढ़ रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान बीकानेर की ओर से एक पिकअप आई। पिकअप को तिरपाल से ढक रखा था।पिकअप चालक से भरे सामान की जानकारी मांगी तो उसने तेल के खाली ड्रम होना बताया। खाली ड्रम में पंजाब से घर के लिए डीजल लाना बताया गया। पुलिस की पूछताछ के दौरान शक के आधार पर पिकअप की तलाशी ली गई, तो ड्रम को हटा कर देखा गया तो दस प्लास्टिक थैलों में पोस्त होना प्रतीत हुआ। पुलिस ने दसों थैलों में भरा 240 किलो पोस्त जब्त कर पिकअप चालक व उसके सहयोगी को थाने में लाकर पूछताछ की। थानाधिकारी ने बताया कि फलोदी जिले के गांव जैसला भोजासर निवासी पिकअप चालक श्यामलाल पुत्र मोहनराम बिश्नोई तथा उसके सहयोगी भंवरलाल पुत्र मंगलाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। चालक ने बताया कि फलोदी के एक व्यक्ति से पोस्त खरीद कर पंजाब में आपूर्ति देनी थी। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों को खाजूवाला सब इंसपेक्टर वेदप्रकाश को जांच के लिए सौंप दिया।

Post a Comment

0 Comments