बीकानेर। खतूरिया कॉलोनी स्थित वाल्मीकि बस्ती में रहने वाली विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके मोबाइल से रिकार्डिंग मिली जिसके आधार पर तीन लोगों के खिलाफ ब्लैकमेल कर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है।
मंगलवार को सुबह वाल्मिकी वस्ती निवासी अलका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसका पति राहुल अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गया था। वापस लौटा तो उसकी पत्नी फंदे पर झूल रही थी। उसे नीचे उतारा गया तो सांस चल रही थी टैक्सी में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पति की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है। कि आत्महत्या के समय अलका का मोबाइल चालू था।
उसने मोबाइल में रिकार्डिंग भी की थी जिसके मुताबिक देशनोक निवासी निखिल वाल्मीकि, ताराचंद और सुनील नायक उसे ब्लैकमेल करते थे। निखिल ने सुबह उसे फोन कर ब्लैकमेल किया था और उसके बाद अलका ने आत्महत्या कर ली थी। उसने मोबाइल में रिकार्डिंग कर कहा था कि उसे ब्लैकमेल करने वालों को कड़ी सजा दिलवाई जाए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है जिसकी जांच एसआई धर्मपाल को सौंपी गई है।
0 Comments