स्कॉर्पियो गाड़ी में मिले 10 लाख रुपए, पुलिस ने किए जब्त
नोखा पुलिस और एफएसटी टीम ने शनिवार शाम को नवली गेट पर नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियों गाड़ी में 10 लाख रुपए की नगदी जब्त की है।
थानाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि शनिवार को विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस के एएसआई राजूराम व एफएसटी की संयुक्त नाकाबंदी प्रारम्भ की गई व आने जाने वाले वाहनों को चैक करना शुरू किया गया। नाकाबंदी के दौरान शाम को नवली गेट नोखा की तरफ से एक स्कार्पियों आई। जिसको इशारा देकर रोककर चैक किया गया तथा गाड़ी सवार व चालक से नाम पता पूछा। चालक ने अपना नाम झोरड़ा निवासी हड़मानराम जाट बताया।
चालक हड़मानाराम ने एक काले कलर की थैला भी गोद ले रखा था, उससे थैले के बारे में पूछा तो घबराने लगा तथा कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया। तलाशी ली तो बैग में 10 लाख रुपए मिले। वर्तमान में विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता होने के कारण इतनी अधिक मात्रा मे राशि कब्जे में रखना व परिवहन करने व राशि बाबत सन्तोष जनक जवाब पेश नहीं करने पर उक्त राशि को जब्त कर ली।
बैग में 500-500 रुपए के नोटों की कुल 20 गड़िया मिली। कार्यवाही में विशेष भूमिका नोखा थाने के एएसआई राजूराम की रही। आचार संहिता लगने के बाद पुलिस की ओर से नोखा में नाकाबंदी कर तलाशी की कार्रवाई जोरो पर है। इसके तहत नोखा पुलिस जाब्ते ने स्कॉर्पियों की तलाशी ली।
0 Comments