Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

16 वर्षीय बालक को आया हार्ट अटैक, तीन दिन में दूसरी मौत

India-1stNews




16 वर्षीय बालक को आया हार्ट अटैक, तीन दिन में दूसरी मौत

बीकानेर। खेलते-खेलते फिर 16 वर्षीय एक किशोर की हार्ट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया है। इस बार मामला पूगल का है। 16 वर्षीय किशाेर को बुधवार की शाम को घर पर ही दिल का दौरा पड़ा। पूगल थाने के एएसआई जेठाराम ने बताया कि पूगल के वार्ड नंबर नौ निवासी सलीम (16) पुत्र रज्जाक बुधवार को घर में ही खेल रहा था। तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे पसीना आने लगा और चक्कर आने लगे। वह अर्द्धमूर्छित हो गया। परिजन उसे स्थानीय अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने किशोर को पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गुरुवार को कानूनी कार्रवाई कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। गौरतलब है कि सप्ताहभर में हार्ट अटैक से किशोरवय बालक की मौत की यह दूसरी घटना है, जिससे चिकित्सा जगत भी चिंतित है।

नहीं थी पहले से बीमारी

मृतक के परिजनों ने बताया कि सलीम बिल्कुल स्वस्थ था। उसे किसी तरह की बीमारी नहीं थी। बुधवार शाम को वह घर पर ही खेल रहा था। तभी अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गई। इससे पहले उसे हार्ट संबंधी कोई बीमारी नहीं थी।

तीन दिन में दूसरी मौत

तीन दिन में खेलते-खेलते हार्ट अटैक आने से दो बालकों की मौत हो चुकी है। जेएनवीसी थाना क्षेत्र के वल्लभ गार्डन क्षेत्र निवासी ईशान खत्री सेंट्रल एकेडमी स्कूल में पढ़ता था। 18 अक्टूबर को वह अन्य विद्यार्थियों एवं स्कूल शिक्षकों के साथ भ्रमण पथ पर खेल प्रतियोगिता की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहा था। तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। शिक्षक उसे पीबीएम ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक ईशान को हार्ट अटैक आया था, जिससे उसकी मौत हुई।

Post a Comment

0 Comments