Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

2 ट्रकों में हुई भिड़ंत, दोनों ट्रकों के चालकों की हुई दर्दनाक मौत, 4 घंटों की मशक्कत के बाद ट्रकों से निकल पाए शव

India-1stNews






2 ट्रकों में हुई भिड़ंत, दोनों ट्रकों के चालकों की हुई दर्दनाक मौत, 4 घंटों की मशक्कत के बाद ट्रकों से निकल पाए शव


भारत माला रोड पर लूणकरनसर के पास सहजरासर में बुधवार देर रात करीब ढाई बजे दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।


माना जा रहा है कि एक तरफ सड़क खराब होने के कारण दूसरा ट्रक गलत दिशा से जा रहा था, जो सामने से आ रहे एक ट्रक से जा भिड़ा। दोनों ट्रक स्पीड में एक-दूसरे से भिड़े। जिससे दोनों के आगे के केबिन पूरी तरह धंस गए। दोनों ड्राइवर बुरी तरह कुचले गए। दोनों की मौत हो गई। इनके शव मॉर्च्यूरी पहुंचाए गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि लूणकरणसर के सहजरासर गांव के पास रात ढाई बजे दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उनकी टीम वहां पहुंच गई।

चार घंटे बाद निकले शव

भारतमाला प्रोजेक्ट की सड़कों को शुरू कर दिया गया है लेकिन यहां अव्यवस्थाओं की भरमार है। इस एक्सप्रेस हाईवे पर न तो एम्बुलेंस की सुविधा है और न क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए क्रेन की। इसी कारण देर रात हुए हादसे के बाद ट्रकों को हटाने और शवों को बाहर निकालने में करीब चार घंटे का समय लगा।

अब तक शिनाख्त नहीं

मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। दोनों ट्रकों के नंबर के आधार पर पुलिस उनके मालिक का पता लगा रही है। वहीं से ट्रक ड्राइवरों की जानकारी मिलेगी। हादसे में कोई घायल हुआ है या नहीं? इस बारे में भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। ट्रक में एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है, जो गुरतार सिंह पुत्र टेक सिंह निवासी भगवानगढ़ भटिंडा पंजाब का है।

दस किलोमीटर तक एक तरफा है

यहां सड़क टूटी फूटी होने के कारण करीब दस किलोमीटर तक सड़क एकतरफा की हुई है। सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह का कहना है कि अगर सड़क क्षतिग्रस्त है तो उस हिस्से को बंद किया जा सकता है, चौड़ी सड़क होने के कारण सड़क की दूसरी लेन से भी गाड़ियों को आसानी से निकाला जा सकता है। इसके विपरीत पूरी लेन ही बंद कर दी जाती है।

Post a Comment

0 Comments