Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

तीन दिनों से लापता व्यक्ति का मिला शव, घर मे छाया मातम

India-1stNews





तीन दिनों से लापता व्यक्ति का मिला शव, घर मे छाया मातम

बीकानेर।श्रीडूंगरगढ़ में पिछले तीन दिन से लापता युवक का शव मिलने के बाद से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया जा रहा है। युवक की मौत कैसे हुई? इसकी छानबीन की जा रही है।

सेरुणा थाना क्षेत्र के गांव बिंझासर में रहने वाला परमाराम नैण 11 अक्टूबर की रात से लापता था। इस बारे में पुलिस को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। क्षेत्र में जगह-जगह उसकी तलाश की गई लेकिन वो नहीं मिला। अब 13 अक्टूबर की रात उसी के खेत में शव मिला है। इसके बाद से क्षेत्र सनसनी फैल गई कि तीन दिन तक खेत में ही पड़ा शव मिला कैसे नहीं? परमाराम का शव खेत में कैसे आया? उसकी सामान्य मौत हुई है या फिर कोई और घटनाक्रम है। इसी का पता लगाया जा रहा है। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। एडिशन एसपी प्यारेलाल शिवरान ने भी इस घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी है। फिलहाल पुलिस ने उसका शव श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों को सौंपा जाएगा। उधर, शव मिलने के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। मृतक की उम्र महज 35 साल थी।

Post a Comment

0 Comments