धार्मिक एवं सामाजिक सदभावना बिगाड़ना पड़ा भारी पहुंचाया सलाखों के पिछे
बीकानेर। सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलानों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। मुक्ताप्रसाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस सम्बंध में पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगो द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक उन्माद किया जा रहा है। जिस पर पुलिस टीमों ने सोशल मीडिया पर संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी जुटाई। जिसके बाद पुलिस टीम ने शिवकुमार सुथार नाम के युवक की सोशल मीडिया खंगाली तो आपत्तिजनक पोस्ट मिली। जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने आदर्श आचार संहिता की पालना में यह कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि साइबर टीम द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सभ प्लेटफॉर्म निगरानी की जा रही है। जहां पर असमाजिक तत्व द्वारा किसी भी धर्म के खिलाफ छीटाकाशी की जाती है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
0 Comments