Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया डिटेन

India-1stNews




बीकानेर: बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया डिटेन 

बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में शराब के नशे में भाई ने ही भाई की हत्या कर दी। इस आशय का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। आरोप है कि हत्या के सबूत मिटाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया। धीरदेसर चोटियान गांव के खेत में संदिग्ध अवस्था में एक शव मिला था। जिसे आत्महत्या बताया गया। बाद में इसी प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज करा दिया गया। धीरदेसर चोटियान के सहीराम चोटिया के खेत में कपड़े सुखाने की तणी के तार पर बेल्ट से फांसी की तरह लटके हुए पेमाराम मेघवाल का शव मिला था। पुलिस ने शव को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन तणी की ऊंचाई कम होने एवं पतले व कमजोर तार पर व्यक्ति का वजन लेने का शक होने पर मामला संदिग्ध लगा। इसके बाद सीओ गोमाराम जाट व थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने घटना स्थल का मौका मुआयना और गहनता से जांच पड़ताल की। इसके बाद हत्या का सामने आया। यहां खेत को काश्त पर लेने वाले ऊमाराम मेघवाल ने सोमवार देर रात को शराब के नशे में अपने छोटे भाई पेमाराम का गला घोंट कर हत्या कर दी थी। बाद में हत्या को आत्महत्या में बदलने का प्रयास करते हुए शव को तणी के सहारे लटकाया था। मामले में मृतक के बेटे पुनमचंद ने अपने ताऊ उमाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

समझाइश का हुआ था प्रयास

उमाराम मेघवाल ने गांव के ही सहीराम चोटिया का खेत काश्त पर ले रखा है एवं वह आदतन शराबी है। सोमवार को दिन में उसने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया और अपने पूरे परिवार को कुएं पर बनी ढाणी से भगा दिया। रात करीब 8 बजे उमाराम के छोटे भाई पेमाराम ने उसे समझाने के लिए उसकी ढाणी पर जाने का निर्णय लिया एवं समझाने के लिए वहां गया। जहां पर आरोपी उमाराम ने अपने छोटे भाई पेमाराम का गला घोंट कर हत्या कर दी।

पुलिस की समझ से सामने आई कहानी

हत्या के बाद आरोपी ने शव को कपड़े टांगने वाले तार से लटका दी। उसके गले में बेल्ट से फंदा बना दिया। कहानी रची गई कि उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस को लगा कि कपड़े टांगने वाली तणी से आदमी कैसे टंग सकता है। इसी कारण सख्ती से पूछताछ की गई तो मामला हत्या का सामने आया। फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही सच सामने आ सकेगा।

Post a Comment

0 Comments