बीकानेर। नकली किन्नर बनकर आमजन से त्यौहार पर रूपये मांगने के मामले को लेकर सदर थाने में हंगामा हो गया। बीकानेर किन्नर समाज की अध्यक्ष मुस्कान बाई अग्रवाल की अगुवाई में शहर के किन्नर सदर थाने पहुंचे और उन्होंने नकली किन्नरों पर कार्रवाई करने की मांग की। अध्यक्ष मुस्कान बाई ने बताया कि जूनागढ़ के पास दो नकली किन्नर लोगों से रूपये मांग रहे थे कि इस दौरान यहां से गुजर रहे किन्नर समाज के लोगों ने उनको पकड़कर पूछताछ शुरू की। जब संतोषजन जबाब नहीं आया तो दोनों नकली किन्नरों को पकड़कर वे सदर थाने ले आएं और उनकी जांच कर कार्रवाई की मांग करने लगे। काफी देर हंगामे के बाद आखिरकार पुलिस की ओर से उन्हें ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। तब जाकर मामला शांत हुआ।
0 Comments