Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

मिठाई के कारखाने में लगी आग, युवक की जिंदा जलने से मौत

India-1stNews




मिठाई के कारखाने में लगी आग, युवक की जिंदा जलने से मौत

बीकानेर। 22 वर्षीय नौजवान मिठाई का कारीगर घर का सहारा बनने 3 अक्टूबर को निकला और 12वें दिन 15 अक्टूबर को युवक के जिंदा जलने से मौत होने की खबर उसके घर पहुंची। क्षेत्र के गांव बापेऊ के युवक मुकेश पुत्र पुसाराम जाट की चुरू शहर में राम मंदिर के सामने रविवार दोपहर एक मिठाई के कारखाने में लगी आग में प्राण गवां दिए। युवक 5 भाइयों व 2 बहनों में सबसे छोटा था। विधवा मां उसके विवाह के सपने देख रही थी जो कारखाने की आग में जलकर स्वाहा हो गए। मिठाई के कारखाने में लगी भीषण आग की लपटें दूर दूर तक नजर आई और मौके पर सैंकड़ो लोग एकत्र हो गए। दमकल द्वारा आग बुझाने के बाद युवक का शव कोल्ड स्टोरेज में मिला। सीओ सिटी जयप्रकाश अटल व कोतवाली थाना के सीआई अरविंद भारद्वाज मौके पर पहुंचे। आग लगने का प्राथमिक कारण शार्ट सर्किट माना गया है।


युवक के भाई व परिजन सरपंच चेतनराम सहित रात को ही चुरू पहुंच गए। युवक की मौत से गमगीन चेतनराम ने परिजनों को ढांढस बंधाया। चुरू में पोस्टमार्टम व पुलिस कार्रवाई के बाद मृतक का शव गांव लाया जाएगा व अंतिम संस्कार गांव में आज किया जाएगा। सुबह गांव में खबर फैल गयी व युवक के घर मातम छा गया है। हर कोई नम आंखों से 22 वर्षीय नौजवान की मौत पर शोक प्रकट कर रहा है। 

Post a Comment

0 Comments