अवैध कैश बरामदगी में पुलिस ने आज भी पकड़ी 10 लाख की नकदी
बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व संदिग्ध नकदी पर पैनी नजर रखी जाकर जब्त करने की कार्रवाईयां की जा रही है। इसी तहत श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो कारों से दस लाख रुपए जब्त किये है। थानाधिकारी अशोक बिश्नोई के अनुसार क्षेत्र में की गई नाकाबंदी के दौरान नेशनल हाइवे पर कितासर चेक पोस्ट पर एक कार से साढ़े छः लाख रुपए एवं स्टेट हाइवे पर आडसर चेक पोस्ट पर एक कार से साढ़े तीन लाख रुपए जब्त किए गए है। उन्होंने बताया कि कार में सवार लोगों ने इस नकदी के संबंध में कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया, ऐसे में राशि को संदिग्ध मानते हुए जब्त की गई है।
आचार संहिता में इन बातों का ध्यान रखें
बता दें कि आचार संहिता के दौरान अगर कोई व्यक्ति नकद राशि के साथ सफर कर रहा है तो उसे कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर ऐसा करते हैं तो वह रुपए जब्त होने की कार्रवाई से बच सकते हैं।
यदि कोई भी व्यक्ति 50,000 रुपए से ज्यादा नकद राशि का आदान-प्रदान करने जा रहा है तो संबंधित व्यक्ति का पहचान पत्र और नकद राशि से उस व्यक्ति के संबंध से जुड़ा प्रमाण-पत्र साथ रखना
होगा।
- नगद राशि के प्रमाण पत्र से आशय है बैंक रसीद या जिस से भी राशि प्राप्त हुई है का सबूत
- एंड यूज प्रमाण - नगद कहां और क्यों ले जा रहे हैं
इसका प्रमाण-पत्र
- 50 हजार से अधिक राशि के साथ प्रमाण-पत्र नहीं - है तो उसकी राशि जब्त होगी। सुनवाई जिला चुनाव अधिकारी करेंगे।
0 Comments