Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

आज है आखिरी मौका, अगर चूके तो क्‍या होगा? जान लीजिए

India-1stNews









आज है आखिरी मौका, अगर चूके तो क्‍या होगा? जान लीजिए 




अगर आपके पास 2000 रुपए के गुलाबी नोट अभी भी रखे हैं, तो आज बैंक में जाकर उन्‍हें हर हाल में जमा करा दीजिए या बदल लीजिए. आज इसका आखिरी मौका है. पहले 2000 रुपए के नोट बदलने की डेडलाइन 30 सितंबर थी, लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस तिथि को बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 कर दिया था. ऐसे में नोट बदलने या जमा करने के लिए आज आखिरी चांस है. 


हालांकि अगर आज भी आप किसी कारण से नोट को बैंक में जमा नहीं कर पाते हैं या बदलवा नहीं पाते हैं, तो परेशान होने की बात नहीं है. आपके पास ये मौका आगे भी रहेगा. लेकिन तब आप किसी भी बैंक की शाखा में नोट बदलने का काम नहीं कर पाएंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया है कि 8 अक्टूबर 2023 और उसके बाद आप अपने 2000 के नोटों को जमा करने/बदलने का काम RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर कर सकते हैं. एक बार में 20 हजार रुपए के नोट ही बदले जा सकेंगे. भारत में मौजूद व्यक्ति/एंटीटी आरबीआई के 19 के क्षेत्रीय कार्यालय में 2000 रुपए के नोट इंडिया पोस्ट के जरिए भी भेज सकते हैं. यह रकम उनके भारत में मौजूद बैंक खातों में जमा की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments