GSS के अधिकारियों की घोर लापरवाही आई सामने , ट्रिपिंग के दौरान कर दी विद्युत आपूर्ति बहाल, आनन फानन में पोल से उतरे कर्मचारी
समीपवर्ती शेखसर में संचालित 132 केवी जीएसएस के अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही से गुरुवार शाम को सूंई के 33 केवी जीएसएस में बड़ी जनहानि हो जाती। गनीमत रही कि सूंई जीएसएस के कर्मचारियों को समय रहते मामले की जानकारी मिल गई।जानकारी के अनुसार शाम को सूंई के 33 केवी जीएसएस में ट्रांसफार्मर लगाने का काम चल रहा था। इस दौरान कर्मचारियों ने शेखसर स्थित 132 केवी जीएसएस से सूंई को जाने वाली 33 केवी लाइन को ट्रिप करवाया था।
इसी लाइन की खोडाला के कर्मचारियों ने भी ट्रिपिंग ले रखी थी। खोडाला के कर्मचारियों ने कार्य पूर्ण कर 132 केवी जीएसएस को ट्रिपिंग कैंसिल करने की सूचना दे दी। शेखसर 132 के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सूंई जीएसएस के कर्मचारियों से पूछे बिना ही 33 केवी लाइन को चालू कर दिया। जबकि इसी विद्युत लाइन की ट्रिपिंग सूंई जीएसएस पर काम कर रहे कर्मचारियों ने ले रखी थी और कर्मचारी लाइनों के ऊपर काम कर रहे थे। सूंई जीएसएस के कर्मचारियों को बिना सूचना दिए लाइन होल्ड होने की जानकारी मिली, तो कर्मचारी आनन फानन में नीचे उतर गए।
गनीमत रही कि सूंई जीएसएस के कर्मचारी पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ काम कर रहे थे, जिससे हादसा टल गया। अन्यथा अचानक विद्युत आपूर्ति शुरू करने से तीन चार कर्मचारियों के साथ गंभीर हादसा घटित हो सकता था। इस मामले को लेकर जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों ने शेखसर के 132 केवी जीएसएस के अधिकारियों से जवाब तलब कर इस लापरवाही पर कड़ा रोष जताया। डिस्कॉम अधिकारियों ने बताया कि शेखसर के 132 केवी जीएसएस का ऑपरेट सिस्टम अहमदाबाद से होता है। जिससे ऐसी लापरवाही होती है। जिसका गंभीर खामियाजा डिस्कॉम कर्मचारियों को भुगतना पड़ सकता है।
0 Comments