बीकानेर: राजकार्य में बाधा पहुंचाने के खिलाफ FIR दर्ज, तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
बीकानेर. नयाशहर थाना इलाके में एक बिना नंबरी वाहन की चेकिंग करना थानाधिकारी को महंगा पड़ गया। युवकों ने थानाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की की और गिरेबान तक पकड़ लिया। बाद में भीड़ एकत्रित होने पर आरोपी युवक गाड़ी लेकर फरार हो गए। इस संदर्भ में नयाशहर एसएचओ गोविन्द व्यास की रिपोर्ट पर मनोज कुकणा, राकेश तर्ड व उमेश सियाग के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, पुलिस अधिकारी से अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर भाजपा पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश से भी मिला।
प्रकरण के अनुसार, रविवार रात करीब ग्यारह बजे थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक गोविन्द व्यास को सूचना मिली कि जस्सूसर गेट के पास एक चाय की दुकान पर लड़कों की भीड़ हो रही है। थानाधिकारी एएसआई रामभरोसी, सिपाही रविन्द्र कुमार व महावीर के साथ मौके पर पहुंचे। वहां सड़क पर अस्त-व्यस्त तरीके से वाहन खड़े थे, भीड़ जमा थी। पुलिस ने सभी को वहां से रवाना किया।
बिना नंबरी बोलेरो पर शक, जांच करने लगे तो बढ़ा विवाद
पुलिस के अनुसार थानाधिकारी व्यास ने बिना नंबरी बोलेरो गाड़ी के बारे में पूछा, तो आरोपी उमेश, राकेश व मनोज नाम के युवक आगे आए। पुलिस ने चाबी मांगी तब वे बहानेबाजी करने लगे। काफी देर तक चाबी नहीं देने पर पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेने की कोशिश की, तब तीनों आरोपी थानाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। आरोपियों ने थानाधिकारी का गिरेबान पकड़ लिया। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई। तब आरोपी पुलिस पर आरोप लगाने लगे कि चुनाव में पुलिस आमजन को अनावश्यक रूप से परेशान कर रही है। मामला बिगड़ता देख थाने से चेतक व अतिरिक्त जाब्ता बुलाया। तब आरोपी भीड़ व माहौल का फायदा उठाकर गाड़ी लेकर भाग गए।
24 घंटे बाद भी हाथ नहीं लगे आरोपी
रविवार रात 11 बजे पुलिस अधिकारी के साथ हुई घटना के आरोपी 24 घंटे बाद भी हाथ नहीं लगे। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।
पुलिस अधिकारी के साथ हुई अभद्रता को लेकर पुलिस थाने से लेकर अधिकारी तक जानकारी देने से बचते रहे। सीओ सिटी हिमांशु शर्मा से बात करने पर उन्हाेंने कहा कि यह मामला थानास्तर का है, थानाधिकारी ही जानकारी दे सकते हैं।
0 Comments