बीकानेर में दोपहर 1 बजे तक 39.39 फीसदी मतदान, मोबाइल ले जाने पर पुलिसकर्मी से भिड़े मतदाता
बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.39 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा वोटिंग कोलायत में 41.77 प्रतिशत हुई है, जबकि सबसे कम मतदान बीकानेर -पूर्व में 37.25 प्रतिशत हुआ है। 2018 में सात में से छह सीट पर सत्तर फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था। इस बार ये प्रतिशत बढ़ता है या कम होगा, ये शाम पांच बजे के बाद स्पष्ट होगा। फिलहाल बूथों पर मतदाताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।
जिले की सात विधानसभा सीटों पर 76 उम्मीदवार आमने-सामने हैं। नोखा और डूंगरगढ़ में 14-14 उम्मीदवार और कोलायत में सबसे कम 6 प्रत्याशी है। 2018 के मतदान में बढ़ने के बजाय कम हुआ था। इस बार जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया है।
बीकानेर पश्चिम - इस सीट पर 10 उम्मीदवार आमने-सामने है। अपनी सरकार चुनने के लिए सुबह 7 बजे से ही वोटरों की लंबी-लंबी कतार लग गई। भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशियों के समर्थक सुबह से ही सक्रिय रहे। मतदाताओं में भी उत्साह नजर आया। यहां के विधानसभा क्षेत्र के आचार्य श्रीराम विद्यालय के बूथ पर मोबाइल को लेकर पुलिस और मतदाताओं के बीच झड़प हो गई।
बीकानेर पूर्व - पोलिंग बूथों पर अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देने के लिए बूथों पर मतदाताओं का आना शुरू हो गया है। इस सीट पर भाजपा की सिद्धी कुमारी के सामने कांग्रेस के यशपाल हैं।
श्रीडूंगरगढ़ - मतदान का सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक है। सुबह से ही बूथों पर वोटरों का आना शुरू हो गया। इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं।
खालूवाला - वोट देने के लिए समय से पहले मतदाता पोलिंग बूथ पर कतार में लग गए। सुबह बुजुर्गों के साथ-साथ युवा भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
कोलायत - ठंड के बावजूद सुबह वोट डालने के लिए पहुंच गए। लोगों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
लूणकरणसर - बड़ी संख्या में फर्स्ट टाईम वोटर्स पोलिंग बूथ पर
पहुंचे और मतदान किया। पहली बार वोट डालने का उत्साह नए मतदाताओं में देखने को मिला।
0 Comments