पीएम मोदी का रोड शो 20 को, वसुंधरा राजे 19 और योगी 22 को आएंगे बीकानेर
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के शीर्ष स्तरीय नेताओं के दौरे तय हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को रोड शो कर सकते हैं। हालांकि उनका अधिकृत कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नोखा दौरा फाइनल हो चुका है। वे 22 नवंबर को वहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसी प्रकार 19 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खाजूवाला के दौरे पर रहेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर की शाम बीकानेर आएंगे। वह यहां रोड शो करते हुए करीब 4 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 20 नवंबर की शाम 5 बजे बीकानेर के जूनागढ़ से रोड शो शुरू करेंगे और विभिन्न मार्गो से होते हुए गोकुल सर्कल पहुंचेंगे। भाजपा प्रत्याशी बीकानेर पश्चिम से जेठानंद व्यास और बीकानेर पूर्व सिद्धि कुमारी के समर्थन में होने वाले इस रोड शो में मोदी करीब दो से ढाई घंटे तक शामिल रहेंगे। इसमें अधिकांश हिस्सा बीकानेर पश्चिम विधानसभा का होगा जबकि कुछ हिस्सा बीकानेर पूर्व का भी है भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय प्रवक्ता मनीष सोनी ने बताया कि मोदी शाम 5 बजे जूनागढ़ से रोड शो के रूप में रवाना होंगे। वहां से रतन बिहारी पार्क होते हुए हेड पोस्ट ऑफिस पहुंचेंगे। जहां से चौंकुटी पुलिया होते हुए जसुसर गेट और एमएम ग्राउंड होते हुए गोकुल सर्कल करीब 7:30 से 8:00 बजे के बीच पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि 20 नवंबर शाम करीब 4:00 बजे मोदी नाल हवाई अड्डे पहुंचेंगे। जहां से सड़क मार्ग से होते हुए जूनागढ़ या फिर विशेष हेलीकाप्टर से लाल से सादुल क्लब मैदान पहुंचेंगे। मोदी रात को ही बीकानेर से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इधर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 नवंबर को नोखा आएंगे। वे भाजपा प्रत्याशी बिहारी बिश्नोई के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसी प्रकार 19 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खाजूवाला में डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के समर्थन में चुनावी सभा करेंगी।
0 Comments