आज शाम 5 बजे बंद होगा चुनावी बिगुल, केवल डोर टू डोर कर सकेंगे विजिट
बीकानेर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए वोट मांगने का शोर गुरुवार शाम पांच बजे थम जाएगा। इसके बाद किसी तरह की आम सभा नहीं होगी और वाहन रैली भी नहीं निकाली जा सकेगी। कांग्रेस और भाजपा सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी जी-जान से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। अब चुनाव प्रचार थमने के बाद डोर-टू-डोर जनसम्पर्क करेंगे लेकिन पांच या पांच से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे।
मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गए समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटे की समय अवधि को साइलेंस पीरियड घोषित किया गया है। इसके तहत 23 नवंबर सायं 6 बजे से मतदान समाप्ति तक रैली, जुलूस, सार्वजनिक सभाओं व लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध रहेगा। सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गई है। ऐसे में पांच या पांच से अधिक लोग एक जगह एकत्र नहीं हो सकेंगे।
मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का प्रचार-प्रसार नहीं हो सकेगा। चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति मतदान के दिन मतदान केंद्र से 200 मीटर की परिधि के अंदर मोबाइल फोन, सेल फोन या वायरलेस का उपयोग नहीं करेगा। चुनाव परिणाम के बाद विजय जुलूस पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्र के 100 मीटर के क्षेत्र में कोई राजनीतिक पार्टी, उम्मीदवार, व्यक्ति किसी भी प्रकार के विस्फोटक
पदार्थ, रासायनिक पदार्थ, आग्नेय शस्त्र अस्त्र जैसे रिवाल्वर पिस्टल इत्यादि व छुरी, चाकू जैसे धारदार हथियार लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
बाहरी नेता नहीं रुक सकेंगे
इस समयावधि में कोई भी राजनैतिक व्यक्ति, जो उस निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता या अभ्यर्थी नहीं है, वह उस निर्वाचन क्षेत्र में नहीं ठहर सकता। राज्य की सुरक्षा कवच प्राप्त राजनैतिक व्यक्ति यदि सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता है, तो वह अपने मताधिकार का उपयोग करने के बाद क्षेत्र में आवाजाही नहीं करेगा।
बाहरी व्यक्तियों पर नजर
समस्त सामुदायिक केन्द्रों, धर्मशालाओं, गेस्ट हाउस, लॉज तथा होटलों में ठहरने वाले व्यक्तियों की निगरानी व सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं। बाहर से आने वाले वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है।
98.67 प्रतिशत मतदाताओं को मिली पर्ची
सभी विधानसभा क्षेत्रों में करीब 99 प्रतिशत मतदाताओं को वोटर स्लिप पहुंचाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिले के कुल 17 लाख 86 हजार 50 मतदाताओं में से 17 लाख 62 हजार 205 मतदाताओं को मतदान पर्ची वितरित की जा चुकी है। यह कार्य बीएलओ के माध्यम से करवाया जा रहा है, जिनके द्वारा घर के मुखिया अथवा स्वयं मतदाता को ही मतदान पर्ची सौंपी गई है। इस कार्य में आशा, सहयोगिनी का भी सहयोग लिया गया ।
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 34 हजार 950 मतदाताओं सहित 98.89 प्रतिशत वितरण कार्य कर लिया गया है। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 34 हजार 787 मतदाताओं को (99.21 प्रतिशत) को पर्ची मिल गई है। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 44 हजार 12 मतदाताओं को (98.66 प्रतिशत), लूणकरणसर में 2 लाख 52 हजार 802 मतदाताओं को (96.99 प्रतिशत), डूंगरगढ में 2 लाख 64 हजार 553 (99.47 प्रतिशत) मतदाताओं को, कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 53 हजार 91 (98.91 प्रतिशत) तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 78 हजार 10 ( 98.56 प्रतिशत) मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
0 Comments