बीकानेर से बड़ी खबर: जुआ खेलते 6 गिरफ्तार, 52 हजार रुपये जब्त, आठ लोग शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार
बीकानेर। दिपावली के नजदीक आते ही शहर में जुआरियों ने अपने अपने अड्डे जमा लिये है जहां पर रोजाना लाखों रुपये का जुआ खेला जाता है। इसी क्रम में मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी सुरेश कुमार को सूचना मिली कि थाने इलाके में दो स्थानों पर बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। वहीं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की भी कार्यवाही की गई।
थानाधिकारी ने सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। मुक्ताप्रसाद पुलिस ने इस दौरान जुआ खेल रहे 6 लोगो को दबोचा है। इस दौरान जुआरियों से लगभग 52000 कैश बरामद की गई। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बड़े स्तर पर जुआ चल रहा है। सूचना मिलने पर दो अलग अलग टीम मौके पर पहुंची और इलाके में छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान मौके पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए हाकम अली निवासी गैरसरिया मौहल्ला फड़ बाजार, बाबु खान निवासी गैरसरिया मौहल्ला फड़ बाजार, युसुफ अली निवासी एफसीआई गोदाम के पास इन्द्रा कॉलोनी, अब्दुल हबीब निवासी गली न.10 रामपुरा बस्ती, आदिल अली निवासी लौहारों का मौहल्ला, संजय कुमार निवासी भाटो का बास को 52हजार की राशि के साथ दबोचा है।
इसी के तहत अपराध करने की सम्भावना के चलते अपराध करने से पूर्व ही 08 असामजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अनिल कुमार निवासी जम्भेश्वर नगर,औमप्रकाश निवासी उदयरामसर ,रामचन्द्र निवासी उदयरामसर,अमजद अली निवासी भुटटो का बास, अकरम निवासी सुभाषपुरा, फिरोज निवासी फड बाजार, निशार अहमद निवासी सर्वोदया बस्ती, जयप्रकाश राव को गिरफ्तार किया गया है।
0 Comments