Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर:जिम में गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

India-1stNews





बीकानेर:जिम में गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

बीकानेर। पिछले कुछ वर्षों में लोगों में अपराध की प्रवृत्ति बढ़ी है। छोटी छोटी बातों पर आपा खोकर बड़ी बड़ी वारदातें अंजाम दी जाने लगी है। बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में भी देर रात करीब ढ़ाई बजे ऐसी ही होश उड़ा देने वाली वारदात हुई। मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी सुरेश कुमार कस्वां के अनुसार जाट धर्मशाला के पास रंगा फिजिकल इंस्टीट्यूट में देर रात कुछ व्यक्तियों ने ब्लास्ट कर दिया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को धर दबोचा है। 

आरोपियों की पहचान पुरानी चुंगी निवासी 32 वर्षीय सरणजीत उर्फ शाबी जटसिख पुत्र रघुवीर सिंह, विश्वकर्मा गेट निवासी 36 वर्षीय किशन गोपाल स्वामी पुत्र बाबूलाल व नत्थूसर बास निवासी 27 वर्षीय देवकिशन स्वामी पुत्र जेठमल स्वामी के रूप में हुई है।

थानाधिकारी के अनुसार परिवादी मंगल चंद रंगा व आरोपी सरणजीत के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि जिम वाली जमीन का एक हिस्सा परिवादी व एक हिस्सा आरोपी का है। रात को सरणजीत व उसके साथी शराब के नशे में धुत्त थे। आरोपी गैस सिलेंडर व हिटर लेकर जिम के आगे गए। वहां हिटर लगाकर उस पर सिलेंडर रख दिया, सिलेंडर के ऊपर प्लास्टिक का ड्रम रख दिया। हिटर से गर्म हुआ सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। घटना से मौहल्ले दहशत फ़ैल गई। एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर एएसपी दीपक शर्मा व सीओ सिटी हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व वाली एएसआई फूसाराम मय टीम ने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर आरोपियों को धर दबोचा। थानाधिकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपियों द्वारा वारदात करने की पुष्टि हुई है।

आरोपियों ने रंगा जिम के पास ही किसी दुकान से खरीदा था। वारदात के बाद आरोपी भाग छूटे। पुलिस ने साईबर सैल की मदद से आरोपी सरणजीत की लोकेशन ली। लोकेशन राजियासर की आई। इधर से रोहिताश व छगनलाल श्रीगंगानगर की तरफ रवाना हुए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजियासर पुलिस ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन वह सूरतगढ़ सिटी की तरफ निकल गया। जब आरोपी सूरतगढ़ सिटी से गंगानगर जाने वाले हाइवे पर पहुंचा तो बीकानेर पुलिस ने उसे धर दबोचा। सरणजीत की निशानदेही पर अन्य दोनों आरोपियों को बीकानेर से ही पकड़ा गया है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी, कांस्टेबल छगनलाल, हैड कांस्टेबल दीपक यादव, कांस्टेबल रवीन्द्र, कांस्टेबल हेमसिंह, कांस्टेबल रवीन्द्र 784 तथा राजियासर थाने के एएसआई सत्यप्रकाश, कांस्टेबल सुनील 705, कांस्टेबल गजराज व सूरतगढ़ सिटी थाने के हैड कांस्टेबल दुर्गादत्त, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार नैण व कांस्टेबल रामकुमार शामिल थे। कार्रवाई में रोहिताश व छगनलाल की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments