Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: लोहे की रॉड से किया हमला, एक की जेब से नगदी तो दूसरे की ले गए चैन

India-1stNews




बीकानेर: लोहे की रॉड से किया हमला, एक की जेब से नगदी तो दूसरे की ले गए चैन

बीकानेर। मारपीट कर जेब से नकदी रुपए निकाल ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास निवासी पवन कुमार ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने घटना प्रजापति भवन के पास श्रीडूंगरगढ़ होना बताया है। रिपोर्ट में बताया कि 13 नवंबर को आरोपियों ने एकराय होकर उस पर लोहे की रॉड व लाठियों से हमला बोल दिया। जिससे उसके पेट, कमर, पीठ, हाथ-पैर पर चोटें आई। आरोप है कि इस दौरान आरोपी प्रदीप ने उसकी जेब से चार हजार रुपए निकाल लिये। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित रामा भार्गव, राहुल भार्गव पुत्रगण कालूराम भार्गव, पंकज भार्गव, प्रदीप भार्गव पुत्रगण विनोद भार्गव, धीरज पुत्र किशन भार्गव निवासीगण बिग्गाबास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

वही दूसरी घटना रामपुरा बस्ती में पुरानी रंजिश के चलते लोहे के पाईप से हमला करने का मामला सामने आया है । इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद थाने में रामपुरा बस्ती निवासी ओमप्रकाश नाई पुत्र हेमाराम ने सोहिल पुत्र युसूफ खान, यूसूफ खान, सोहिल खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की कृपा मोबाइल गली नम्बर 7 में 15 नवम्ब की दोपहर को करीब सवा तीन बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों के साथ उसकी पुरानी रंजिश चल रही है। जिसके चलते आरोपियों ने लोहे के पाईप से मारपीट की और गालियां निकाली। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने उसके गले से सोने की चैन छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments