बीकानेर बार एसोसिएशन का बार एसोसिएशन बीकानेर में हुआ विलय, शर्मा के प्रयास लाए रंग
बीकानेर। आज कॉन्फ्रेंस हॉल, नई कचहरी परिसर, बीकानेर में बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ एवं बीकानेर बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष किशन सांखला की अध्यक्षता में बीकानेर बार एसोसिएशन, बीकानेर का बार एसोसिएशन, बीकानेर में विलय के बाबत आम सभा आहुत की गई। जिसमें सर्वसम्मति से बीकानेर बार एसोसिएशन, बीकानेर का विलय बार एसोसिएशन, बीकानेर में किया गया तथा अब बार एसोसिएशन, बीकानेर ही बीकानेर की एकमात्र बार एसोसिएशन के रूप में कार्य करेगी। इस अवसर पर बार के वरिष्ठ अधिवक्ता आर. के. दास गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, "हमें और मजबूती से एक होकर कार्य करना है तथा बार एसोसिएशन, बीकानेर को भारत की अग्रिम बार एसोसिएशन में लाना होगा तथा बार एवं बैंच के संबंधों को भी मजबूत करना होगा।" बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने कहा कि बीकानेर के समस्त अधिवक्ताओं को दोनों बार के एकीकरण का लम्बे से इन्तजार था तथा सभी ने एकीकरण पर वकील एकता जिन्दाबाद के नारों से एकीकरण का स्वागत किया। बार एसोसिएशन, बीकानेर के सचिव हितेश कुमार छंगाणी ने बताया कि, "अब हम मिलकर हाईकोर्ट की वर्चुअल एवं हाईकोर्ट बेंच की मांग को मजबूती से उठाकर बीकानेर में लाना होगा" । बीकानेर बार एसोसिएशन के बार एसोसिएशन, बीकानेर में हुए विलय से पूरे कचहरी परिसर में उत्सव जैसा माहौल था तथा समस्त अधिवक्ताओं ने इस एकीकरण पर एक-दूसरे को बधाई देकर एक-दूसरे का स्वागत किया।
आम सभा में बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ बीकानेर बार एसोसिएशन, बार कौंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा, बीकानेर के अध्यक्ष किशन सांखला, वरिष्ठ अधिवक्ता आर. के. दास गुप्ता, गणेश चौधरी, अजय कुमार पुरोहित, दाऊलाल पुरोहित, सत्यपाल साहु, जगदीश गौड़, करण सिंह तंवर, पूर्व सभापति मुमताज अली भाटी, सुरेन्द्रपाल शर्मा, दामोदर शर्मा, सचिव हितेश कुमार छंगाणी, भंवर विश्नोई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष साजिद मकसूद, प्रवक्ता अरविन्द सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष आसुप्रकाश पारीक, पुस्तकालय अध्यक्ष मदन सुरोलिया, पवन स्वामी, मीडिया प्रभारी अनिल सोनी, सह मीडिया प्रभारी ज्ञान शर्मा, आई.टी. सेल प्रभारी प्रदीप हर्ष, कमलनारायण पुरोहित, विवेक शर्मा, मांगू सिंह राठौड़, संजय गौतम, ओ. पी. हर्ष, संतनाथ योगी, अवनीश हर्ष, रामकिशन कड़वासरा, रवि भाटी, अनिल विश्नोई, चतुर्भुज सारस्वत, डॉ. बलविन्द्र बिश्नोई, हेमाराम जाखड़, गिरीराज सिंह भाटी, रघूवीर सिंह राठौड़, मुकेश आचार्य, मनोज भादाणी, जितेन्द्र सिंह सेंसवास, भंवर विश्नोई, हनुमान विश्नोई, शैलेन्द्र शर्मा, यशपाल तंवर, प्रेम विश्नोई, विजयपाल सिंह शेखावत, विजयपाल चौधरी, मानवेन्द्र सिंह राठौड़, क. कुन्दन व्यास, नवनीत नारायण व्यास, हरीश ओझा, शिवचन्द भोजक, सुरेश श्रीमाली, सुरेश शर्मा, सुरेश नारायण पुरोहित, राजकुमारी पुरोहित, जीतु सेवग, जयदीप सिंह राजवी, अभय सिंह राठौड़, संदीप सिंह शेखावत, मोती सिंह राठौड़, लालदास स्वामी, मनीष व्यास सहित अनेक अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।
0 Comments